Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Gorakhpur Minor boy Teenager Sold Child Porn Country Wide police Found 4 thousand video on Mobile

यूपी के किशोर ने देशभर में बेचे चाइल्ड पॉर्न के हजारों वीडियो, मोबाइल में मिले 4 हजार वीडियो

गोरखपुर की चौरीचौरा तहसील के फुटहवा इनार क्षेत्र के रहने वाले 11वीं के छात्र ने पूरे देश में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के करीब चार हजार वीडियो बेचे हैं। लखनऊ से मिली गोपनीय सूचना के बाद आरोपित किशोर पर साइबर थाने में केस दर्ज किया गया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, गोरखपुर, शिवम सिंहThu, 17 Oct 2024 07:05 AM
share Share

गोरखपुर की चौरीचौरा तहसील के फुटहवा इनार क्षेत्र के रहने वाले 11वीं के छात्र ने पूरे देश में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के करीब चार हजार वीडियो बेचे हैं। लखनऊ से मिली गोपनीय सूचना के बाद आरोपित किशोर पर साइबर थाने में केस दर्ज किया गया। पकड़े गए 17 वर्षीय किशोर ने पुलिस को टेलीग्राम पर दोस्त बने राज नाम के एक युवक के बारे में बताया है, जिससे उसे पोर्न वीडियो मिलते थे। उसने 30 प्रतिशत कमीशन पर वीडियो सोशल मीडिया ग्रुपों पर बेचे हैं। साइबर पुलिस, आरोपित के मोबाइल फोन को जब्त कर वीडियो सप्लायर का पता लगाने में जुटी है। आरोपित किशोर के खिलाफ साइबर थाने में उप निरीक्षक विनायक सिंह की तहरीर पर छात्र पर केस दर्ज किया गया है।

मुख्यालय, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की ओर से साइबर पुलिस को चाइल्ड पोर्नोग्राफी की सूचना मिली थी। इसके बाद ही साइबर पुलिस ने आरोपित किशोर को हिरासत में ले लिया। जांच में पुलिस को उसके मोबाइल में अलग-अलग फाइल में रखे चार हजार से अधिक वीडियो मिले हैं। पूछताछ में आरोपित ने जुल्म कबूल कर लिया और बताया कि सोशल मीडिया पर उसने नेकोग्राम एप पर एकाउंट बनाया है। इसके अलावा टेलीग्राम पर डार्क वेब सेलर है, इसी की मदद से वह वीडियो को बेचने का काम करता है। इस साइट पर साइबर एक्सपर्ट को कई अश्लील चैटिंग भी मिली है।

ये भी पढ़ें:यूपी में लागू होगी आर्टीफिशियल इंटलीजेंस नीति, AI कंपनियों को जमीन पर मिलेगी छूट

वीडियो पसंद करने को भेजते थे स्क्रीनशॉट, कीमत तीन हजार
वीडियो को पसंद कराने के लिए ग्राहक को पहले स्क्रीनशॉट भेजते थे। फिर पसंद आने पर वीडियो के लिए तीन हजार रुपये की मांग करते थे। क्यूआर कोड भेजकर रुपये मंगाते थे। रुपये आने के बाद राज उसमें से 70 फीसदी रख लेता था और शेष 30 फीसदी रकम किशोर के खाते में भेज देता था।

उम्र के हिसाब से वीडियो की कीमत
आरोपित वीडियो का रेट उम्र के हिसाब से तय करते थे। कुछ वीडियो को आरोपितों ने 20 हजार रुपये में भी बेच हैं, जिसके प्रमाण पुलिस को मिल गए हैं। पूछताछ में आरोपित ने साइबर एक्सपर्ट को कई अन्य जानकारियां भी दी हैं, जिनके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

एसएसपी गोरखपुर, डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि इस प्रकरण में साइबर थाने में केस दर्ज किया गया है। साइबर थाने की पुलिस आरोपित के मोबाइल फोन को जब्त कर जांच कर रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें