अपने हिस्से से ज्यादा बीयर पी तो भड़के दोस्त ने किया चाकू से हमला, हालत गंभीर
- यूपी के गोरखपुर में एक दोस्त ने अपने दोस्त पर हमला कर दिया। हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों के बीच बीयर ज्यादा पीने को लेकर विवाद हुई था। मामला शाहपुर इलाके के मोहनापुर पिपरहवा टोला का है।

यूपी के गोरखपुर में एक दोस्त ने अपने दोस्त पर हमला कर दिया। हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों के बीच बीयर ज्यादा पीने को लेकर विवाद हुई था। मामला शाहपुर इलाके के मोहनापुर पिपरहवा टोला का है। शुक्रवार की रात अपने हिस्से से अधिक बीयर पीने के दौरान विवाद में मनबढ़ ने अपने दोस्त को ही चाकू मारकर घायल कर दिया। परिवारीजनों ने युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर है। शाहपुर पुलिस ने दो भाइयों भोला निषाद और शिवा निषाद के खिलाफ केस दर्ज कर भोला को देवरिया से गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी दी गई है कि शाहपुर इलाके के जंगल हकीम नंबर दो स्थित मोहनापुर पिपरहवा टोला निवासी रमेश उर्फ छोटू निषाद (20) की हालत गंभीर है। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम 6 बजे वह घर पहुंचा और थोड़ी देर बाद घर के पास विश्वनाथपुरम कॉलोनी स्थित खाली प्लॉट में मौजूद दोस्तों के पास चला गया। लोगों ने बताया कि गांव के भोला निषाद ने बीयर खरीदने के लिए रमेश को तीन सौ रुपये दिए। वह बीयर लेकर पहुंचा और दोनों दोस्त बैठ कर पीने लगे।
आरोप है कि रमेश ने भोला के हिस्से से अधिक बीयर पी ली। इसी बात से नाराज भोला और रमेश में मारपीट हो गई। किसी तरह लोगों ने दोनों को समझाकर मामला शांत कराया। जिसके बाद भोला अपने घर चला गया। रमेश भी बाइक से अपने घर जा रहा था तभी भोला चाकू लेकर पहुंचा और ताबड़तोड़ रमेश के पेट और सीने पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे रमेश अचेत होकर सड़क पर गिर गया। आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर भोला और उसके भाई पर केस दर्ज कर भोला को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।