Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Gorakhpur Man Attacked With knife by friend for drinking more beer than his share

अपने हिस्से से ज्यादा बीयर पी तो भड़के दोस्त ने किया चाकू से हमला, हालत गंभीर

  • यूपी के गोरखपुर में एक दोस्त ने अपने दोस्त पर हमला कर दिया। हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों के बीच बीयर ज्यादा पीने को लेकर विवाद हुई था। मामला शाहपुर इलाके के मोहनापुर पिपरहवा टोला का है।

Srishti Kunj हिंदुस्तान संवाददाता, गोरखपुरSun, 13 April 2025 07:02 AM
share Share
Follow Us on
अपने हिस्से से ज्यादा बीयर पी तो भड़के दोस्त ने किया चाकू से हमला, हालत गंभीर

यूपी के गोरखपुर में एक दोस्त ने अपने दोस्त पर हमला कर दिया। हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों के बीच बीयर ज्यादा पीने को लेकर विवाद हुई था। मामला शाहपुर इलाके के मोहनापुर पिपरहवा टोला का है। शुक्रवार की रात अपने हिस्से से अधिक बीयर पीने के दौरान विवाद में मनबढ़ ने अपने दोस्त को ही चाकू मारकर घायल कर दिया। परिवारीजनों ने युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर है। शाहपुर पुलिस ने दो भाइयों भोला निषाद और शिवा निषाद के खिलाफ केस दर्ज कर भोला को देवरिया से गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी दी गई है कि शाहपुर इलाके के जंगल हकीम नंबर दो स्थित मोहनापुर पिपरहवा टोला निवासी रमेश उर्फ छोटू निषाद (20) की हालत गंभीर है। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम 6 बजे वह घर पहुंचा और थोड़ी देर बाद घर के पास विश्वनाथपुरम कॉलोनी स्थित खाली प्लॉट में मौजूद दोस्तों के पास चला गया। लोगों ने बताया कि गांव के भोला निषाद ने बीयर खरीदने के लिए रमेश को तीन सौ रुपये दिए। वह बीयर लेकर पहुंचा और दोनों दोस्त बैठ कर पीने लगे।

ये भी पढ़ें:लड़ते-लड़ते ट्रेन के सामने कूद गए प्रेमी-प्रेमिका, युवती की दर्दनाक मौत

आरोप है कि रमेश ने भोला के हिस्से से अधिक बीयर पी ली। इसी बात से नाराज भोला और रमेश में मारपीट हो गई। किसी तरह लोगों ने दोनों को समझाकर मामला शांत कराया। जिसके बाद भोला अपने घर चला गया। रमेश भी बाइक से अपने घर जा रहा था तभी भोला चाकू लेकर पहुंचा और ताबड़तोड़ रमेश के पेट और सीने पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे रमेश अचेत होकर सड़क पर गिर गया। आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर भोला और उसके भाई पर केस दर्ज कर भोला को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें