Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़the live in couple jumped in front of a train while fighting the girl died in mirzapur

लड़ते-लड़ते ट्रेन के सामने कूद गए लिव इन में रहने वाले प्रेमी-प्रेमिका, युवती की दर्दनाक मौत

  • 24 वर्षीय शानू पाल और 21 वर्षीय संगीता एक दूसरे से प्रेम करते थे। दो साल पहले शानू संगीता को साथ लेकर अपने भाई के घर रहने लगा। कुछ दिनों बाद वहीं जमीन खरीद कर अपना घर बनवाकर दोनों लिव इन में रहने लगे। शनिवार की सुबह शानू का किसी बात को लेकर संगीता से विवाद हो गया।

Ajay Singh संवाददाता, राजगढ़ (मिर्जापुर)Sun, 13 April 2025 07:00 AM
share Share
Follow Us on
लड़ते-लड़ते ट्रेन के सामने कूद गए लिव इन में रहने वाले प्रेमी-प्रेमिका, युवती की दर्दनाक मौत

यूपी के मिर्जापुर में लिव इन में रहने वाले प्रेमी-प्रेमिका के बीच किसी बात ऐसा झगड़ा हुआ कि दोंनो लड़ते-लड़ते ट्रेन के आगे कूद गए। ट्रेन की चपेट में आकर युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक भी ट्रेन के सामने कूदा और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। डॉक्‍टरों का कहना है कि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

वाराणसी जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के कज्जाकपुरा निवासी 24 वर्षीय शानू पाल और इसी क्षेत्र की 21 वर्षीय संगीता एक दूसरे से प्रेम करते थे। दो साल पहले शानू संगीता को साथ लेकर राजगढ़ थाना क्षेत्र के इंदिरानगर गांव की नई बस्ती में अपने भाई के घर रहने लगा। कुछ दिनों बाद वहीं जमीन खरीद कर अपना घर बनवाकर दोनों लिव इन में रहने लगे। शनिवार की सुबह लगभग दस बजे शानू का किसी बात को लेकर संगीता से विवाद हो गया। गुस्‍से में संगीता घर से निकल गई। शानू भी उसके पीछे चल दिया।

ये भी पढ़ें:शादियों का सीजन और इस रूट ट्रेनें रद्द, ऑन डिमांड बसें चलाएगा रोडवेज

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों लड़ते-लड़ते घर से कुछ दूर। वहां पर भी दोनों लगातार झगड़ा कर रहे थे। तू-तू, मैं-मैं करते हुए शानू और संगीता रेलवे ट्रैक के पास जा पहुंचे। इसी दौरान ट्रैक पर मालगाड़ी आ गई। मालगाड़ी करीब आ रही थी तब भी दोनों का झगड़ा जारी रहा। मालगाड़ी जैसे ही करीब आई संगीता उसके सामने कूद गई। संगीता के बाद शानू ने भी मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी।

ये भी पढ़ें:राणा सांगा विवाद में क्‍यों उलझीं भाजपा-सपा? किसे नफा-किसे नुकसान

ग्रामीणों की सूचना पर राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां डाक्टरों ने संगीता को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी शानू को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि दोनों का आपस में विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों ट्रेन के सामने कूद गए। वे दो साल से लिव इन में रहते थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें