Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Gorakhpur BRD Medical College Ragging Seniors Entered MBBS First Year Student Hostel

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग की कोशिश, प्रथम वर्ष के छात्रों के हॉस्टल में घुसे सीनियर

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के प्रयास का मामला सामने आया है। सीनियर छात्र एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के हॉस्टल में घुस गए, जिसकी तस्दीक सीसीटीवी फुटेज से हुई है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 22 Nov 2024 11:55 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के प्रयास का मामला सामने आया है। सीनियर छात्र एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के हॉस्टल में घुस गए, जिसकी तस्दीक सीसीटीवी फुटेज से हुई है। हालांकि, रैगिंग की पुष्टि नहीं हो सकी लेकिन कॉलेज प्रशासन व एंटी रैगिंग कमेटी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए सीसीटीवी फुटेज में चिह्नित सात छात्रों को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है। सभी आरोपी 2023 बैच के एमबीबीएस छात्र हैं।

वाकया बीते 10 और 11 नवंबर का है। बताया जा रहा है कि एमबीबीएस 2024 बैच के छात्र छठ की छुट्टी के बाद हॉस्टल लौटे थे। इस दौरान कुछ सीनियर छात्र रात 10 बजे एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए आवंटित राजेंद्रा हॉस्टल में घुस गए। सीनियर छात्र वहां करीब आधा घंटा रहे। किसी ने इसकी सूचना एंटी रैगिंग सेल को ईमेल के जरिए दी। इसके बाद कॉलेज में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में हॉस्टल में सीसी कैमरों के फुटेज की जांच की गई है। उसमें पाया गया कि छात्र हॉस्टल कैंपस में घुसे थे।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में आज दिलजीत के शो में जाने से पहले जान लें ट्रैफिक पुलिस के ये निर्देश

हॉस्टल में आने की नहीं ली थी शिक्षकों से मंजूरी
इस मामले की जांच एंटी रैगिंग कमेटी और कॉलेज प्रशासन ने की है। आरोपी सीनियर छात्रों ने बताया कि वे जूनियर छात्रों की क्रिकेट टीम तैयार करने हॉस्टल पहुंचे थे। हालांकि, हॉस्टल में प्रवेश की मंजूरी सीनियर छात्रों ने शिक्षकों से नहीं ली थी। न ही क्रिकेट मैच के किसी आयोजन की कोई सूचना उन्होंने कॉलेज प्रशासन को दी थी।

एंटी रैगिंग कमेटी व कॉलेज प्रशासन ने सीनियर छात्रों के इस प्रयास को रैगिंग की श्रेणी में रखा है। चिह्नित किए गए सात छात्रों को तीन महीने के लिए निलंबित करने का फैसला लिया गया है। इस दौरान न तो हॉस्टल और न ही कॉलेज कैम्पस में रहेंगे। क्लास भी नहीं कर पाएंगे। छात्रों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। बीआरडी, प्राचार्य, डॉ. रामकुमार जायसवाल ने कहा कि जांच में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के लिए आवंटित हॉस्टल में सीनियर छात्रों की एंट्री की पुष्टि हुई। फुटेज में रैगिंग के साक्ष्य नहीं मिले हैं। सभी आरोपी छात्रों को तीन महीने तक निलंबित रखने का फैसला किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें