Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Know these things before going to Diljit Dosanjh's show in Lucknow today, police issued these instructions

लखनऊ में आज दिलजीत दोसांझ के शो में जाने से पहले जान लें ये बातें, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किए ये निर्देश

लखनऊ में आज दिलजीत दोसांझ के शो में जाने से पहले ये बातें जान लें। पुलिस ने इकाना फुटबॉल स्टेडियम में होने वाले कॉन्सर्ट से पहले यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश जारी किए हैं।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 10:57 AM
share Share

Diljit Dosanjh's Lucknow show: लखनऊ पुलिस ने पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के शुक्रवार को गोमती नगर एक्सटेंशन स्थित इकाना फुटबॉल स्टेडियम में होने वाले कॉन्सर्ट से पहले यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश जारी किए हैं। 22 नवंबर को दोपहर 1 बजे से आधी रात तक लागू किए जाने वाले इन निर्देश का उद्देश्य इवेंट के दौरान यातायात को सुचारू रखना और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

पुलिस ने एक प्रेस नोट में कहा कि कार्यक्रम के दौरान बसों सहित सभी व्यावसायिक वाहनों के लिए शहीद पथ बंद रहेगा। हालांकि, निजी वाहन और किराए की टैक्सियां ​​वैकल्पिक मार्गों से जा सकेंगी। कैंट से आने वाले वाहनों के लिए सुल्तानपुर रोड पर अमूल तिराहा और कटाई ब्रिज सहित प्रमुख चौराहों पर यातायात डायवर्जन शुरू होगा।

सिटी बसें सामान्य रूप से चलेंगी, लेकिन हुसड़िया और सुशांत गोल्फ सिटी के बीच शहीद पथ पर नहीं रुकेंगी। हालांकि, पुलिस ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान शहीद पथ और उसके सर्विस रोड पर ई-रिक्शा और ऑटो के संचालन पर सख्त प्रतिबंध रहेगा।

अर्जुनगंज से ई-रिक्शा और ऑटो का उपयोग करने वाले यात्रियों को यूपी-112 पीएचक्यू, मैटरनिटी हॉस्पिटल के पास उतरना होगा और जी-20 तिराहा होते हुए गोमती नगर की ओर जाना होगा। इसी तरह, सुल्तानपुर रोड से यात्रा करने वालों को लुलु मॉल के पास उतार दिया जाएगा।

सिटी बसों जैसे किराए के वाहनों को हुसड़िया और सुशांत गोल्फ सिटी के बीच शहीद पथ पर यात्रियों को लेने या छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हवाई अड्डे से आने वाले वाहनों को अहिमामऊ के पास यात्रियों को उतारना होगा। पार्किंग पास वाले निजी वाहन अहिमामऊ से एचसीएल तिराहा, वाटर टैंक तिराहा और फीनिक्स पलासियो मॉल होते हुए निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों में जाएंगे। बिना पास वाले फीनिक्स पलासियो मॉल में पार्क करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें