Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Gola Gokaran Nath Chota Kashi Corridor foundation stone laying on 22 february

गोला में छोटी काशी कॉरीडोर का शिलान्यास करेंगे सीएम योगी, 22 को आने की तैयारी

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगामी 22 फरवरी को छोटी काशी कॉरिडोर और कुंभी में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर गोला गोकर्णनाथ में जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया। शनिवार को अफसरों ने तीर्थ स्थल का निरीक्षण किया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, संवाददाता, गोला गोकर्णनाथSun, 16 Feb 2025 01:50 PM
share Share
Follow Us on
गोला में छोटी काशी कॉरीडोर का शिलान्यास करेंगे सीएम योगी, 22 को आने की तैयारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगामी 22 फरवरी को छोटी काशी कॉरिडोर और कुंभी में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर गोला गोकर्णनाथ में जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया। शनिवार को अफसरों ने तीर्थ स्थल का निरीक्षण किया। खुद डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा ने दोनों कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही मातहतों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। यहां सीएम कॉरीडोर की आधारशिला रखने के साथ ही सभा भी कर सकते हैं। सभास्थल की तलाश प्रशासन ने तेज कर दी है।

सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर शनिवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने अपने अमले के साथ सबसे पहले श्री राजेंद्र गिरी स्मारक स्टेडियम पहुंचकर व्यवस्था देखी, जहां पर सीएम का उड़न खटोला उतरेगा। उसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों का पूरा काफिला शिव मंदिर परिसर पहुंचा जहां डीएम और एसपी ने तैयारियों का जायजा लिया।

छोटी काशी कॉरिडोर की आधारशिला रखने को सूबे के मुख्यमंत्री 22 फरवरी को गोला का भ्रमण प्रस्तावित है। उनके संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अब और अलर्ट हो गया है। सीएम को जिस रूट से मंदिर लाया जाएगा, उस रूट को लेकर डीएम एसपी ने पूरे अमले के साथ शिव मंदिर समेत पूरे कॉरिडोर परिसर का निरीक्षण किया। देखा कि किन प्वाइंटों पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती रहेगी, उनका भी बारीकी से निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें:LIVE: सीएम योगी ने महाकुंभ का किया हवाई सर्वे, आनंदीबेन पटेल करेंगी संगम पर पूजा

हैलीपेड से सीधे बनाई जा रही सड़क

सीएम की सभा श्री राजेंद्र गिरी स्मारक स्टेडियम में प्रस्तावित है। यहां हेलीकॉप्टर उतरने के बाद उन्हें इस बार पंजाबी कॉलोनी रोड (सीएचसी) की तरफ से शिव मंदिर नहीं ले जाया जायगा। उनके लिए स्टेडियम से सीधे पब्लिक इंटर कालेज से होकर लखीमपुर रोड के लिए सड़क बनाई जा रही है। सीएम को हेलीपेड स्थल से सीधे लखीमपुर रोड से होकर नानक चौक पुलिस चौकी से सिनेमा रोड से ले जाकर शिवम चौराहे से सीधे अंगद धर्मशाला के पास से शिव मंदिर ले जाया जाएगा।

हेलीपैड स्थल का किया निरीक्षण

डीएम, एसपी ने गोला में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद अधिकारियों को दिशा देने दिए और फिर डीएम का काफिला कुंभी के लिए रवाना हो गया, जहां चीनी मिल परिसर में जहां सीएम उतरेंगे उस स्थल का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए। सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सीएम कुम्भी में स्थापित हो रही बायोप्लास्टिक प्लांट का शिलान्यास भी करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें