गढ़ गंगा मेला के लिए कल से दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलेंगे वाहन
गढ़ गंगा मेला के लिए हापुड़ से दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर रूट डायवर्जन होगा। रूट डायवर्जन पर पांच जिलों के अफसरों ने मंथन किया। हापुड़ से पहले ही वाहनों के रूट बदल जाएंगे। ब्रजघाट में हापुड़, अमरोहा, बुलंदशहर, मेरठ और गाजियाबाद के अधिकारियों ने ट्रैफिक प्लान बनाया है।
गढ़ गंगा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को जाम के झाम का सामना न करना पड़े इसके लिए ब्रजघाट में हापुड़ व अमरोहा डीएम की अध्यक्षता में पांच जिलों के अधिकारियों ने बैठक कर रूट डायवर्जन पर मंथन किया। दिल्ली-लखनऊ के बीच पड़ने वाले सभी शहरों के साथ हापुड़ के चारों ओर के जिलों के वाहनों को भी दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे-9 पर आने से रोकने पर सहमति बनी। रूट डायवर्ज आठ तारीख से लागू हो जाएगा। अफसरों ने गाजियाबाद, बुलंदशहर, अमरोहा और मेरठ की तरफ से आने वाले भारी वाहनों का रूट डायवर्जन करने और भैंसा-बुग्गी दौड़ को रोकने के निर्देश दिए।
डीएम हापुड़ प्रेरणा शर्मा ने कहा कि गंगा के दोनों तरफ मेला आयोजित होता है। ऐसे में हापुड़ और अमरोहा के अलावा दूर दराज के शहरों व राज्यों से भी काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। जिससे वाहनों का दबाव बढ़ने के कारण जाम की स्थिति बन जाती है। पहले ही प्लान तैयार करने से श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने सीओ बुलंदशहर, सीओ गाजियाबाद व सीओ मेरठ को उनके जनपदों से आने वाले भारी वाहनों को रूट डायवर्जन कर वैकल्पिक मार्ग से भेजने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अगर आसपास के जनपदों से ही वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया जाएगा तो एनएच-09 पर वाहनों का दबाव कम रहेगा। अमरोहा डीएम निधि गुप्ता ने कहा कि गंगा मेले में काफी संख्या में भैंसा-बुग्गी आती हैं, इनके दौड़ पर विशेष निगरानी होनी चाहिए। अगर आसपास के जनपदों की सड़कों पर भी भैंसा-बुग्गी दौड़ होती है तो उसे वहीं रोका जाए। इसकी सूचना भी एक दूसरे जनपद को दी जाए। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व संदीप कुमार, एएसपी विनीत भटनागर, एसडीएम गढ़ साक्षी शर्मा, सीओ ट्रेफिक स्तुति सिंह, सीओ ट्रेफिक बुलंदशहर, गाजियाबाद व मेरठ भी शामिल रहे।
सीसीटीवी कैमरा और बैरिकेडिंग का पुन: करें निरीक्षण
एसपी हापुड़ ज्ञानेंजय सिंह ने कहा कि गंगा मेला क्षेत्र के अलावा मेला मार्ग पर पड़ने वाले सभी सीसीटीवी कैमरों की एक बार फिर निगरानी कर ली जाए। अगर कोई कैमरा खराब है या फिर उसकी दिशा ठीक नहीं है तो इस कार्य को तत्काल पूरा करा लें। मेला मार्ग में पड़़ने वाले कट पर बैरिकेडिंग आदि व्यवस्था को भी परख लें। अगर कोई वाहन सड़क पर खराब हो जाता है तो ऐसी स्थिति में वाहन को तुरंत हटवाने का कार्य किया जाए ताकि यातायात अवरोध न हो। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
अधिकारी समन्वय से करें काम
डीएम हापुड़ प्रेरणा शर्मा व डीएम अमरोहा निधि गुप्ता ने कहा कि गंगा मेले में हापुड़ और अमरोहा के अलावा गाजियाबाद, मेरठ और बुलंदशहर का काफी महत्व है। ऐसे में पांचों जनपदों के अधिकारी समन्वय बनाकर काम करें।
ऐसे गुजरेंगे वाहन
1-दिल्ली की तरफ से मुरादाबाद-बरेली लखनऊ जाने वाला यातायात डासना ईस्टर्न पैरीफेरल से बुलंदशहर नरौरा डिबाई से होते हुए जाएंगे।
2-मेरठ से मुरादाबाद-लखनऊ की तरफ जाने वाला यातायात मवाना रोड मीरापुर बैराज बिजनौर सिटी होते हुए जाएंगे।
3-मुरादाबाद से दिल्ली-गाजियाबाद जाने वाला यातायात मुरादाबाद, छजलैट कांठ-धामपुर-नगीना होते हुए गाजियाबाद को जाएंगे।
4-गजरौला से दिल्ली गाजियाबाद जाने वाला यातायात गजरौला चौपला से मंडी धनौरा, हल्दौर होते हुए गाजियाबाद को जाएंगे।
5-मेरठ से बुलंदशहर संभल रामपुर को जाने वाला यातायात किठौर, मुदाफरा ततारपुर अंडर पास से होते हुए बबराला बहजोई होते हुए जाएंगे।
6-दिल्ली-पंजाब, राजस्थान से मुरादाबाद-बरेली की तरफ जाने वाला यातायात लाल कुआं से दादरी नरौरा चंदौसी के रास्ते मुरादाबाद को जाएंगे।
7-गाजियाबाद से मुरादाबाद जाने वाला यातायात सोना पेट्रोल पंप से होते हुए बुलंदशहर, बबराला, चंदौसी के रास्ते मुरादाबाद को जाएंगे।
8-अलीगढ़ जाने वाला यातायात सोना पेट्रोल पंप से बुलंदशहर से होते हुए जाएंगे।
9-अलीगढ़ से देहरादून को जाने वाला यातायात ततारपुर चौराहे से होते हुए मेरठ के रास्ते जाएंगे।