जेवर एयरपोर्ट के लिए टप्पल में ली जाएगी 1500 हेक्टेयर जमीन, यीडा ने भेजा अधिग्रहण का प्रस्ताव
यूपी में जेवर एयरपोर्ट के लिए 1500 हेक्टेयर जमीन टप्पल में ली जाएगी। बीते दिनों नोएडा मास्टर प्लान-2041 को शासन द्वारा स्वीकृति दी जा चुकी है। यीडा के एविएशन हब का विस्तार अलीगढ़ जिले की सीमा तक किया गया है।
अलीगढ़वासियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दायरा अब टप्पल तक फैलेगा। जेवर एयरपोर्ट के लिए टप्पल में 1500 हेक्टेयर जमीन ली जाएगी। बीते दिनों नोएडा मास्टर प्लान-2041 को शासन द्वारा स्वीकृति दी जा चुकी है। जिसमें यीडा के एविएशन हब का विस्तार अलीगढ़ जिले की सीमा तक किया गया है। एविएशन हब में एविएशन उद्योग, एयरक्राफ्ट रख-रखाव आदि (एमओआर) सेंटर शामिल हैं।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को छह रनवे के साथ देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनाने के लिए इस जमीन की जरूरत थी। इसलिए मास्टर प्लान में एविएशन हब का दायरा बढ़ाया गया। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में पांच हजार हेक्टे. जमीन आरक्षित की गई थी। दो रनवे के साथ एयरपोर्ट के पहले चरण के लिए 1334 हे. जमीन का अधिग्रहण हो चुका है। यीडा के अनुसार, दूसरे चरण में एविएशन उद्योग एवं एयरक्राफ्ट की मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहालिंग एमआरओ केंद्र बनेंगे। नोएडा एयरपोर्ट पर छह रनवे के लिए और जमीन की जरूरत थी। इसलिए मास्टर प्लान में एविएशन हब का क्षेत्र बढ़ाकर 6286 हे. किया गया है। इसे शासन से स्वीकृति मिल चुकी है। अब एविएशन हब की सीमा अलीगढ़ जिले के टप्पल क्षेत्र तक पहुंच गई है। टप्पल में जमीन को लेकर यीडा ने प्रशासन को पत्र भी भेजा है।
टप्पल में लॉजिस्टिक हब भी प्रस्तावित
टप्पल में मल्टी माडल लाजिस्टिक हब परियोजना प्रस्तावित है। इसके लिए करीब 1065 हेक्टे. जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। जिसके लिए पूर्व में ही प्रशासन के द्वारा जमीन अधिग्रहीत करने से पूर्व एसआईए कमेटी के गठन का प्रस्ताव शासन में भेजा गया है।
लाजिस्टिक हब से होगा सीधा जुड़ाव
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का क्षेत्र बढ़ाने से मल्टी मॉडल लाजिस्टिक हब की इससे सीधे कनेक्टिविटी हो जाएगी। एयरपोर्ट व मल्टी माडल लाजिस्टिक हब के बीच होने वाले अतिक्रमण की संभावनाएं भी समाप्त हो गई हैं।
खैर-टप्पल से बदलेगी अलीगढ़ की सूरत
निकट भविष्य में जो भी प्रदेश व केन्द्र सरकार के प्रोजेक्ट खैर व टप्पल में विकसित होने वाले हैं। निश्चित ही उससे अलीगढ़ की सूरत बदलेगी। रोजगार के अवसर बढ़ने के साथ ही उद्योगों के लिए यह मुफीद साबित होगा।
सीएम योगी ने भी पूर्व में अपने भाषण में किया था जिक्र
पूर्व में सीएम योगी ने अलीगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए डिफेंस कॉरीडोर में रक्षा उत्पाद तैयार होने के साथ टप्पल में विमानों के रखरखाव, मरम्मत के लिए भविष्य में केन्द्र बनाने का जिक्र किया था। जो अब हकीकत में तब्दील होता दिख रहा है।
कारोबारी बोले
कारोबारी राजीव वार्ष्णेय ने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दायरा अलीगढ़ के टप्पल तक फैलने से निश्चित ही स्थानीय उद्योग-धंधों को भविष्य में लाभ मिलेगा। युवाओं के लिए भी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
कारोबारी संचित भार्गव ने कहा कि अलीगढ़ के नजदीक जेवर एयरपोर्ट का निर्माण व अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टप्पल तक विस्तारीकरण से हर सेक्टर को लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है।
कारोबारी कुलदीप आर्य ने बताया कि खैर-टप्पल क्षेत्र विकास के नक्शे पर अलीगढ़ में सबसे ज्यादा प्रगति कर रहा है। अब यीडा के विभिन्न प्रोजेक्ट्स से अलीगढ़ का जुड़ाव होने से स्थानीय व्यापार को फायदा मिलेगा।