Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up from east to west thunderstorms may occur in agra meteorological department forecast

UP Weather: यूपी में फिर बदला मौसम, पूरब से पश्चिम तक बारिश के आसार, कहीं-कहीं हो सकता है वज्रपात

  • 10 और 11 सितम्‍बर को पूर्वी और पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में अनेक स्‍थानों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, आगरा/ अलीगढ़/ मुरादाबाद। हिन्‍दुस्‍तानTue, 10 Sep 2024 03:53 AM
share Share

UP Weather Update: यूपी में मौसम एक बार फिर बदला है। 10 और 11 सितम्‍बर को पूर्वी और पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में अनेक स्‍थानों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है। मौसम विभाग लखनऊ केंद्र के अनुसार 10 सितम्बर को अन्य जिलों के साथ-साथ आगरा में मेघ गर्जन और वज्रपात होने की संभावना है। यहां 11 से 13 सितम्बर तक भारी बारिश की सम्भावना है।

अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) शुभांगी शुक्ला ने बताया कि मौसम विभाग लखनऊ केंद्र द्वारा बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में गहरे अवदाब के कारण चेतावनी जारी की गई है। उन्होंने कहा कि आमजन जान-माल की सुरक्षा के दृष्टिगत सचेत होते हुये बचाव के आवश्यक उपाय और इंतजाम कर लें। जिससे कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने किसानों से भी अपील की है कि इस भारी बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात से अपने आप को सुरक्षित करते हुए फसलों और फसल की उपज आदि को भी सुरक्षित स्थान पर रख लें। जिससे किसी प्रकार के नुकसान से बचा जा सके। उन्होंने सहयोग की भी अपील की है।

आगरा की एडीएम वित्‍त एवं राजस्‍व शुभांगी शुक्‍ला ने कहा कि यूपी में वज्रपात की काफी घटनाएं हो रही हैं। इससे जनहानि भी हो चुकी हैं। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय और इंडियन इंस्टीट्यूट आफ ट्रापिकल मेट्रोलाजी पुणे के सहयोग से वज्रपात की पूर्व चेतावनी/अलर्ट प्रेषित करने वाली एप्लीकेशन दामिनी ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें। दामिनी ऐप लगभग 20 किमी के क्षेत्र में संभावित आकाशीय विद्युत अलर्ट का नोटिफिकेशन लगभग चार घंटे पहले देता है। जिससे व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने और बचाव का मौका मिल जाता है।

अलीगढ़ में सुबह आसमान में छाई धुंध, पारा गिरा

अलीगढ़ में सोमवार की सुबह के मौसम ने लोगों को हैरानी में डाल दिया। चारों तरफ कोहरे की धुंध छाई हुई थी। धुंध इतनी थी कि हाईवे पर चलने वाले वाहनों के पहिए तक थम गए। बदलते मौसम के साथ ठंड की ने भी दस्तक दी है। फसलों पर सुबह ओस की बूंदे जमी मिली। मौसम में आई नमी से लोगों को गर्मी से भी निजात मिली है।

सोमवार तड़के घना कोहरा छाया हुआ था। आमतौर पर इस तरह का मौसम नवंबर और दिसंबर में देखने को मिलता है। मगर, इस बार सितंबर में ही कोहरा दिखाई देने लगा। सुबह जब लोग टहलने के लिए घरों से निकले तो आसमान में कोहरे की चादर दिखी। सभी अचंभित थे कि इस माह में कोहरा कैसे हो सकता है। इस दौरान हवा ने भी ठंडक का अहसास कराया। घने कोहरे को देखकर हाईवे पर फर्राटा भरने वाले वाहनों की गति भी कम हो गई थी। घना कोहरा जाती हुई गर्मी और आने वाली सर्दी का संकेत है। जैसे-जैसे महीना बीतेगा वैसे-वैसे ठंडक और बढ़ती जाएगी।

आईएमडी अलीगढ़ के मुताबिक सोमवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि अधिक तापमान 35 डिग्री था। सुबह के बाद जब धूप निकली तो फिर से गर्मी की स्थिति बनी। दोपहर में धूप आती-जाती रही मगर, मौसम में उमस बरकरार रही। दोपहर बाद कुछ इलाकों में बूंदाबांदी ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले पांच-छह दिनों तक इसी तरह मौसम में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। आज भी न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतर 35 रहेगा। कल तापमान में गिरावट के साथ पारा न्यूनतम 25 और अधिकतम 34 डिग्री रहेगा। इसी तरह 12 सितंबर को न्यूनतम 25 और अधिकतर तापमान 33 डिग्री रहेगा। इस दौरान भारी बारिश की संभावना है। इस क्रम में 13, 14 सितंबर को न्यूनतम पारा 24 और अधिकतम 32 डिग्री होगा। वर्षा और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। 15 सितंबर को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

मुरादाबाद में आज भी भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट

मुरादाबाद में दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता विदाई वाले महीने में बनी हुई है। बारिश की झड़ी तो नहीं लग रही है, लेकिन, पिछले पांच दिनों से दोपहर बाद बारिश जरूर हो रही है। आगामी दो से तीन दिनों में बारिश का सिलसिला काफी जोर पकड़ सकता है। मौसम विभाग ने मुरादाबाद मंडल समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों में 11 से 13 सितंबर के बीच भारी बारिश होने की संभावना जताकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौजूदा मानसून सीजन में जुलाई के बाद पहली बार मौसम विभाग ने मुरादाबाद मंडल समेत पश्चिमी यूपी के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज मंगलवार को मुरादाबाद व आसपास के क्षेत्रों में कई जगह गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें