Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Former IAS Mohinder Singh may be present today for investigation in monument scam case

स्मारक घोटाले में फंसे रिटायर IAS मोहिन्दर सिंह आज आए तो होगी पूछताछ, भेजा गया था नोटिस

स्मारक घोटाले में फंसे रिटायर आईएएस मोहिन्दर सिंह को बुधवार को फिर ईडी के लखनऊ स्थित जोनल कार्यालय में पेश होना है। उन्हें नोटिस भेजी गई थी। हालांकि उनके आने को लेकर अफसर संशय में है। वजह यह है कि इससे पहले तीन नोटिसों पर मोहिन्दर सिंह नहीं आए।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 16 Oct 2024 06:53 AM
share Share

स्मारक घोटाले में फंसे रिटायर आईएएस मोहिन्दर सिंह को बुधवार को फिर ईडी के लखनऊ स्थित जोनल कार्यालय में पेश होना है। उन्हें नोटिस भेजी गई थी। हालांकि उनके आने को लेकर अफसर संशय में है। वजह यह है कि इससे पहले तीन नोटिसों पर मोहिन्दर सिंह नहीं आए। इसमें मोहिन्दर सिंह ने सिर्फ एक बार ईडी अफसरों से संपर्क कर खुद को बीमार बताते हुए एक सप्ताह की मोहलत मांगी थी। नोएडा प्राधिकरण में हैसिंडा प्रोजेक्टस को लेकर हुए फर्जीवाड़े में भी मोहिन्दर सिंह फंसे हुए हैं। इस मामले में उनके चंडीगढ़ स्थित बंगले पर ईडी ने छापा भी मारा था।

छापे में उनके घर से सात करोड़ रुपये के हीरे और कई सम्पत्तियों के दस्तावेज मिले थे। इसके बाद ही ईडी ने उन्हें तीन नोटिस दी थी। विजिलेंस भी उन्हें नोटिस दे चुका है। पर, वह एक बार भी नहीं आए। ईडी सूत्रों का कहना है कि अगर बुधवार को भी मोहिन्दर नहीं आते हैं तो नियमानुसार आगे और सख्त कार्रवाई के लिए कदम उठाये जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:शेयर और क्रिप्टो के नाम पर करोड़ों ठग रहा था आठवीं फेल, भोपाल से गिरफ्तार

एलडीए के तत्कालीन उपाध्यक्ष हरभजन सिंह से पूछताछ
ईडी ने स्मारक घोटाले में मंगलवार को एलडीए के तत्कालीन उपाध्यक्ष हरभजन सिंह से करीब आठ घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान हरभजन सिंह लखनऊ के अम्बेडकर पार्क में लगी मूर्तियों और अन्य सवालों पर दूसरे अफसरों की गलती बताते रहे। इतना ही नहीं कई सवालों का जवाब नहीं दिया तो कुछ सवालों पर गोल मोल जवाब दिए। वहीं इस मामले में मंगलवार को नोटिस देकर बुलाए गये ठेकेदार आदित्य अग्रवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए।

अरबों रुपए के स्मारक घोटाले में ईडी ने जांच तेज कर दी है। इस मामले में विजिलेंस ने भी कई अफसरों को नोटिस दिया है। इसी कड़ी में ईडी की नोटिस पर पूर्व एलडीए वीसी हरभजन सिंह दोपहर में ईडी कार्यालय पहुंचे। उन्हें कई फाइलों को दिखाते हुए अम्बेडकर पार्क से जुड़े कई सवाल पूछे गए। ठेकेदारों के भुगतान व उनकी कई कंपनियों को टेंडर मिलने के बारे में पूछा। ईडी के अफसर कई जवाब पर संतुष्ट नहीं हुए। ईडी सूत्रों के मुताबिक उन्हें दोबारा भी बुलाया जा सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें