ससुराल के बाहर खड़े होकर पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर भागा पति, केस दर्ज
यूपी के फिरोजाबाद में विवाहिता का ससुराल में अतिरिक्त दहेज को लेकर उत्पीड़न किया। जब परिवार बसाने के लिए महिला सहती रही तो ससुरालियों ने 10 लाख रुपये का मायके द्वारा इंतजाम नहीं कर पाने पर उसे मारपीट कर निकाल दिया।

यूपी के फिरोजाबाद में विवाहिता का ससुराल में अतिरिक्त दहेज को लेकर उत्पीड़न किया। जब परिवार बसाने के लिए महिला सहती रही तो ससुरालियों ने 10 लाख रुपये का मायके द्वारा इंतजाम नहीं कर पाने पर उसे मारपीट कर निकाल दिया। पति मायके रह रही पत्नी के पास आया और तीन बार तलाक बोलकर भाग गया। विवाहिता ने कार्रवाई की मांग की है।
रिहाना पुत्री मुन्ने खां निवासी ताड़ों वाली बगिया की शादी साहबए आलम पुत्र वहीद निवासी तीस फुटा गली नम्बर तीन रसूलपुर के साथ 15 फरवरी 2022 में हुई थी। शादी में बुलट बाइक के अलावा सारा सामान दिया था। शादी के बाद सारे आभूषण को ससुराल वालों ने अपने कब्जे में कर लिया। शादी के बाद पति और ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज के रूप में 10 लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी नहीं कर पाने पर विवाहिता और उसके मायके वालों को ताने दिए जाते।
रिहाना का कहना है कि उसको लगातार ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा। उसको भूखा रखा जाता। गाली गलौज की जाती थी। एक मार्च 2024 को उसको मारपीट कर ससुरालियों ने घर से निकाल दिया। ससुरालियों ने धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत करने गई तो जान से मार देंगे। इसके अलावा अतिरिक्त दहेज के 10 लाख रुपये लाने के लिए दवाब बनाया। रिहाना पुलिस के पास नहीं गई उसे लगा कि पति और ससुरालियों में सुधार आएगा और उसको मायके से लेकर जाएंगे।
रिहाना ने बताया कि उसका पति मायके आया और जोर जोर से बोला रिहाना मैं तुम्हे तलाक देता हूं। तलाक की बात कहकर आरोपी साहब ए आलम भाग आया। तीन बार तीन तलाक बोलने के बाद परिवार के सदस्यों ने रिहाना से पुलिस की मदद के लिए कहा। थाने आकर पति साहब ए आलम पुत्र वाहिद, जेठ रईद, नई, पहलवान, रफीक, सफीक, सास मुन्नी, जिठानी सुलेखा, भतीजा कल्लू, नूर आलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है।