जो इतिहास जोड़ता नहीं हो, उसे छोड़ देना चाहिए; अखिलेश ने कहा- महाराणा प्रताप सबके हैं
पा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज महाराणा प्रताप जयंती पर उनको याद करते हुए कहा कि वह त्याग , बलिदान के प्रेरणा देते हैं। रामजी लाल सुमन के मामले पर उन्होंने कहा जो इतिहास जोड़ता न हो तो छोड़ देना चाहिए। कहा कि महाराणा प्रताप सबके हैं।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि नौकरी भाजपा के एजेंडे में नहीं है। रामजी लाल सुमन के मामले पर उन्होंने कहा कि जो इतिहास जोड़ता न हो तो छोड़ देना चाहिए। महाराणा केवल उनके है। ऐसा यह लोग सोचते हैं। महाराणा प्रताप सबके हैं। राजनीति में महापुरुषों को नहीं लाना चाहिए। महापुरुष सबके होते हैं। अब कोई सवाल नहीं कर सकते है। जो चैनल एडवाइजरी नहीं मान रहे सरकार कारवाई उन पर करे। अटल के नाम लखनऊ में यूनिवर्सिटी है उसे सपा सरकार बनने पर बटेशवर ले जाएंगे।
ये बातें उन्होंने शुक्रवार को लखनऊ में कहीं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज महाराणा प्रताप जयंती पर उनको याद करते हुए कहा कि वह त्याग , बलिदान के प्रेरणा देते है। राणा प्रताप जयंती पर सरकार दो दिन का अवकाश घोषित करे। हमारी सरकार बनने पर रिवर फ़्रंट पर राणा प्रताप जयंती की देश की सबसे अच्छी प्रतिमा लगेगी।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हमें अपने देश की बहादुर सेना पर गर्व है। हम सब देश के साथ हैं। आपदा का समय समझदारी की और भी अधिक मांग करता है। सभी देशवासियों से अपील है कि किसी भी अपुष्ट समाचार और सूचना पर न तो विश्वास करें। न ही आगे प्रचारित और प्रसारित करें। ऐसे समाचार देश के दुश्मनों के द्वारा फैलाये गये झूठ भी हो सकते हैं। मतलब ये दुश्मन की चाल या साज़िश भी हो सकती है इसीलिए किसी भी बहकावे या भड़कावे में न आएं। अपने-अपने स्तर पर ज़िम्मेदाराना व्यवहार करें। स्वयं शांत रहें और दूसरों को भी शांति से रहने के लिए प्रेरित करें।