Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Firozabad Cremation ground Flooded after Heavy Rain Last Rites Performed in Water Logging making human Chain

बारिश से आफत! श्मशान में जलभराव, मानव श्रृंखला बनाकर पूरा करवाया अंतिम संस्कार

फिरोजाबाद में एक परिवार में मौत के बाद श्मशानघाट में जलभराव ने लोगों के कदम रोक लिए। इसी बीच जलभराव में युवा पहुंच गए और शव के साथ साथ अंत्येष्टि का सामान पहुंचवाया तब शव दाह संस्कार की प्रक्रिया पूरी हो पाई।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, फिरोजाबाद, देवेंद्र शर्माSat, 14 Sep 2024 11:35 AM
share Share

तीन दिन की बारिश ने जहां फिरोजाबाद में जलभराव कर दिया वहीं तमाम मकानों को धराशाई कर मौत का खेल खेला। लेकिन मक्खनपुर में एक परिवार में मौत के बाद श्मशानघाट में जलभराव ने लोगों के कदम रोक लिए। इसी बीच जलभराव में युवा पहुंच गए और शव के साथ साथ अंत्येष्टि का सामान पहुंचवाया तब शव दाह संस्कार की प्रक्रिया पूरी हो पाई। मामला मक्खनपुर के सदर बाजार का है। यहां के निवासी अनिल गुप्ता (46) पुत्र राजबहादुर गुप्ता की शुक्रवार की सुबह मौत हो गई थी। दोपहर करीब दो बजे अनिल की शव यात्रा निकाली गई और मक्खनपुर स्थित श्मशान घाट पर लेकर पहुंचे।

श्मशान घाट के अंदर दो दिन तक हुई बारिश से जलभराव हो गया था। पानी निकलने का कोई साधन नगर पंचायत द्वारा नहीं किया है। इसके चलते शव यात्रा श्मशानघाट के गेट पर जाकर रुक कई। जलभराव में कोई अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था। मक्खनपुर के युवा आगे आए और जलभराव में लाइन लगाकर खड़े हो गए। घुटनों तक पानी के बीच युवाओं का जोश गमगीन माहौल में बरकरार रहा और पहले शव को चबूतरे तक पहुंचाया फिर एक एक कर लकड़ियों और अंत्येष्टि के सामान को चबूतरा तक पहुंचाया।

ये भी पढ़ें:गजब हाल! कोर्ट में अटके मामले, अदालत का फैसला आने से पहले चूहे खा गए सबूत

परिवार के सदस्य जलभराव से होकर चबूतरे तक पहुंचे और चिता तैयार की गई। शुक्रवार की शाम अनिल की अंत्येष्टि कर दी गई। अंत्येष्टि के दौरान लोगों में अव्यवस्थाओं और जलभराव को लेकर नगर पंचायत के प्रति गुस्सा व्याप्त था तो वहीं युवाओं द्वारा मदद करके अंत्येष्टि पूर्ण कराए जाने को लेकर उनके कार्य की सराहनाकीजारहीथी।

पार्षद बोले, जलभराव को लेकर धरना देंगे
वार्ड 47 के पार्षद नुरूल हुदा लाला राइन ने चेतावनी दी है कि कलावती स्कूल के पीछे कृष्णा नगर, रेशमा धर्म कांटे के पीछे रहीम नगर, दुर्गेश नगर, सलमान फारसी मस्जिद वाली गलियों में जलभराव है। तीन दिन से लोग घरों में कैद हैं। निगम के अधिकारियों ने मात्र एक ट्राली लगाई है जो पानी नहीं निकाल सकी। निगम में कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जलकल विभाग सुनवाई नहीं कर रहा। मामले को लेकर धरना प्रदर्शनकियाजाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें