Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Electricity Department Vidyut Sakhiyan getting bills paid took 13 Crores in one day

यूपी बिजली महकमा बिल वसूली में फेल, विद्युत सखियां कर रहीं कमाल, एक दिन में वसूले 13 करोड़

यूपी में बिजली महकमा बिल वसूली में फेल रहा लेकिर विद्युत सखियां वसूली कर रही हैं। 26 दिसंबर को एक दिन में 13 करोड़ रुपये और दस दिन में बकाये 102 करोड़ वसूली करके 118 लाख कमाए हैं। 2000 तक के बिल पर 20 रुपये और इससे अधिक पर बिल राशि का एक फीसदी कमाती हैं।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, हेमंत श्रीवास्तव, लखनऊSat, 28 Dec 2024 07:18 AM
share Share
Follow Us on

निजीकरण का विरोध कर रहे बिजली महकमें के कर्मचारियों के सामने ‘उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की विद्युत सखियां नजीर पेश कर रही हैं। जिन इलाकों से बिजली बिल वसूलने में महकमा फेल था, वहां से विद्युत सखियां बिल वसूली में बेहतरीन काम कर रही हैं। महज एक साल के अंदर विद्युत सखियों ने बिल राजस्व वसूली में 300 फीसदी से अधिक की वृद्धि हासिल कर लिया है। 26 दिसंबर को सखियों ने एक दिन में 13 करोड़ रुपये वसूलने का रिकार्ड बनाया।

पिछले दस दिन में इन सखियों ने 102 करोड़ रुपये वसूल किए और इस पर कमीशन के रूप में 1 करोड़ 18 लाख रुपये कमाए हैं। पिछले वर्ष तक विद्युत सखियां हर महीने 25 करोड़ बिजली बिल वसूल रही थीं, अब हर महीने 80 करोड़ रुपये बिजली बिल राजस्व की वसूली की जा रही है।

ये भी पढ़ें:अयोध्या राम मंदिर प्रतिष्ठा द्वादशी मुहूर्त पर रामलला महाआरती ऐसे देखें लाइव

18 करोड़ से अधिक कमीशन पा चुकी हैं
उत्तर प्रदेश में इस समय 12000 से अधिक विद्युत सखियां ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल वसूली में लगी हैं। यह काम सखियां कमीशन के आधार पर कर रही हैं। अब तक इनके द्वारा बिजली बिल का 1500 करोड़ रुपये वसूला जा चुका है। जिससे इन सखियों ने 18 करोड़ रुपये की कमाई कमीशन के रूप में की है। तमाम उपभोक्ता ऐसे थे जिन्होंने बिजली कनेक्शन लेने के बाद कभी बिल का भुगतान किया ही नहीं था, सखियों के प्रयास से ऐसे उपभोक्ता भी अब नियमित रूप से बिजली बिल का भुगतान सखियों के माध्यम से करने लगे हैं।

ओटीएस में भी तेज रफ्तार, 10 दिनों में 102 करोड़ की वसूली
आजीविका मिशन के राज्य परियोजना प्रबंधक आचार्य शेखर के मुताबिक बिजली विभाग द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई एकमुश्त समाधान योजना में भी सखियां अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। 26 दिसंबर को सखियों ने 13 करोड़ रुपये बकाये बिल की रिकार्ड वसूली किया। 15 दिसंबर से शुरू ओटीएस योजना में इनके द्वारा 10 दिन के अंदर 102 करोड़ रुपये की वसूली की जा चुकी है। ओटीएस के दौरान ही सखियों ने करीब 1.18 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

100 से अधिक सखियां हर महीने कमा रही हैं 50 हजार से अधिक
मौजूदा समय में 100 से भी अधिक विद्युत सखियां ऐसी हैं, जो हर महीने 50 हजार से एक लाख रुपये तक की कमाई कर रही हैं। 500 से अधिक विद्युत सखियां हर महीने औसतन 30 से 40 हजार के बीच कमा रही हैं।

राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मिशन निदेशक, दीपा रंजन बताया कि मार्च 2025 तक 31 हजार विद्युत सखियां प्रदेश में बिजली बिल वसूली का काम करने लगेंगी। नई विद्युत सखियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। सखियों को अब बिल जमा करने के साथ ही कमीशन दिए जाने की व्यवस्था कर दी गई है, जिससे वे और उत्साह से इस काम में लगी हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें