UP Dy CM Brajesh Pathak gifted blue drum in hasya kavi sammelan in Lucknow item linked with Meerut husband murder ब्रजेश पाठक तक पहुंचा नीला ड्रम, हास्य कवि सम्मेलन में सपा नेता ने दिया तोहफा!, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Dy CM Brajesh Pathak gifted blue drum in hasya kavi sammelan in Lucknow item linked with Meerut husband murder

ब्रजेश पाठक तक पहुंचा नीला ड्रम, हास्य कवि सम्मेलन में सपा नेता ने दिया तोहफा!

  • मेरठ के सौरभ हत्याकांड में नीले ड्रम के इस्तेमाल के बाद सोशल मीडिया पर लगातार ब्लू कलर के ड्रम को लेकर मीम्स और जोक्स शेयर हो रहे हैं।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 2 April 2025 12:32 PM
share Share
Follow Us on
ब्रजेश पाठक तक पहुंचा नीला ड्रम, हास्य कवि सम्मेलन में सपा नेता ने दिया तोहफा!

मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में मर्डर के बाद शव के टुकड़ों को छुपाने के लिए इस्तेमाल नीले रंग के ड्रम को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार मीम्स और जोक्स बन रहे हैं। सौरभ को उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर 3 मार्च को मार दिया था और सौरभ के शव के टुकड़े-टुकड़े कर उसे ब्लू ड्रम में भरकर ऊपर से सीमेंट से भर दिया था। लखनऊ में मूर्ख दिवस के मौके पर 1 अप्रैल को आयोजित एक हास्य कवि सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के नेता और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता दीपक रंजन ने मंच पर ब्लू ड्रम तोहफे में देकर महफिल लूट ली। मौजूद लोग यह देखकर लोट-पोट होकर हंसते नजर आए।

ब्रजेश पाठक ने इस कार्यक्रम में शामिल होने की तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक ट्वीट किया और लिखा- “आज लखनऊ में आयोजित 7वें लंतरानी हास्य उत्सव कार्यक्रम में सपत्नीक सम्मिलित होकर प्रसिद्ध कवियों की हृदय को प्रफुल्लित करने वाली हास्य प्रस्तुतियों का आनंद लेते हुए। इस अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उत्तर प्रदेश सरकार दिनेश प्रताप सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान, प्रसिद हास्य कवि एवं लंतरानी के संस्थापक सर्वेश अस्थाना, मुकेश बहादुर, अरुण जेमिनी, मुकुल महान, पार्थ नवीन, विकास बौखल, विनीत शर्मा, शिखर श्रीवास्तव एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।”

नीले ड्रम से सदमे में बहुत से पति, अच्छा है… सौरभ हत्याकांड पर बोले बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री

मेरठ के सौरभ हत्याकांड के उजागर होने के बाद ब्लू ड्रम को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह के हास्यास्पद वीडियो और पोस्ट लोग लगातार कर रहे हैं। याद दिला दें कि सौरभ की पत्नी मुस्कान ने जालिम तरीके से पति की हत्या के बाद शव के टुकड़ों को ब्लू ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिया था। जब हत्या का राज खुला तो पुलिस ड्रम को लेकर पोस्टमार्टम के लिए जब अस्पताल गई थी तो उससे शव के टुकड़े निकालने में काफी समस्या पैदा हुई थी।

ये भी पढ़ें:मुस्कान-साहिल की रिमांड बढ़ाने पर सुनवाई आज, जेल से ही वीसी के जरि‍ए होगी पेशी
ये भी पढ़ें:एक ही बैरक में आने को तड़प रहे साहिल-मुस्कान, जेल अधिकारियों ने ठ़ुकराई डिमांड
ये भी पढ़ें:मुस्कान ने सौरभ को क्यों मारा? तंत्र-मंत्र नहीं, सामने आई असली वजह
ये भी पढ़ें:सौरभ हत्याकांड: पांच साल पहले साहिल संग भाग गई थी मुस्कान, तलाक तक पहुंची थी बात