दिवाली-छठ पूजा के लिए यूपी से तीन स्पेशल ट्रेनों की घोषणा, 250 बसें करेंगी यात्रा आसान
रेलवे ने दीवाली और छठ पर यात्रियों की सुविधा के लिए तीन स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि गाड़ी सं. 9445/09446 साबरमती लखनऊ-साबरमती स्पेशल ट्रेन 30 अक्तूबर को साबरमती से और 31 को लखनऊ से रवाना होगी।
रेलवे ने दीवाली और छठ पर यात्रियों की सुविधा के लिए तीन स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि गाड़ी सं. 9445/09446 साबरमती लखनऊ-साबरमती स्पेशल ट्रेन 30 अक्तूबर को साबरमती से और 31 को लखनऊ से रवाना होगी। ट्रेन साबरमती से बुधवार रात 10 बजे चलकर गुरुवार दोपहर 1.40 बजे और लखनऊ से गुरुवार को रात 11.50 बजे चलकर शुक्रवार सुबह 5.55 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी।
09597/09598 राजकोट-गोरखपुर- राजकोट 30 को राजकोट से और 31 अक्तूबर को गोरखपुर से रवाना होगी। ट्रेन साबरमती से बुधवार दोपहर 3.15 बजे चलकर गुरुवार सुबह 8.40 बजे और गोरखपुर से गुरुवार को रात 1 बजे चलकर शुक्रवार दोपहर 2.10 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी। 09403/09404 अहमदाबाद-बनारस-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से 29 अक्तूबर, 5 एवं 12 नवंबर को प्रत्येक मंगलवार को और बनारस से 31 अक्तूबर, 7 व 14 नवंबर को प्रत्येक गुरुवार चलेगी।
250 अतिरिक्त बसें सड़कों पर उतारेंगे
रोडवेज ने भी त्योहारी सीजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी बीपी अग्रवाल अ ने बताया कि दीवाली और छठ पर्व के लिए 250 से अधिक बसों को सड़क पर उतारने का फैसला किया है। आगरा से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, देहरादून, हरिद्वार, लखनऊ, कानपुर, इटावा, बनारस, प्रयागराज, बरेली सहित अन्य शहरों के लिए यात्रियों को त्योहारी सीजन में बस की कमी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि त्योहारी सीजन में विभागीय टीम सभी बस स्टैंड पर तैनात रहेंगी और यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने देंगी।
150 तक पहुंच गई है ट्रेनों में वेटिंग
आगरा से गुजरने वाली अप डाउन की केरला एक्सप्रेस में 25 अक्तूबर से दो नवंबर तक किसी भी श्रेणी में एक भी कंफर्म सीट नहीं है। 30 व 31 अक्तूबर को सभी श्रेणी में नो रूम दिखा रहा है। कर्नाटक एक्सप्रेस में 25 अक्तूबर के बाद थर्ड एसी में वेटिंग 150 क्रॉस कर गई है। 30 व 31 अक्तूबर को कर्नाटक एक्सप्रेस की सभी श्रेणी में नो रूम दिखा रहा है। यही स्थिति मालवा एक्सप्रेस, तमिलनाडु एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस, पंजाब मेल, आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, खजुराहो उदयपुर, समत्ता एक्सप्रेस, हीराकुंड एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, अजमेर-सियालदाह, जोधपुर-हावड़ा, अवध एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में दीवाली व छठ के आसपास की तारीखों में कंफर्म सीट नहीं मिल रही है।