Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP DGP Prashant Kumar gave these instructions to the Police Commissioner-SP regarding the Kanwar routes on Mahashivratri

महाशिवरात्रि पर कांवड़ मार्गों को लेकर DGP ने पुलिस कमिश्नर-एसपी को दिए ये निर्देश, गड़बड़ी पर कार्रवाई

  • यूपी में महाशिवरात्रि पर कांवड़ मार्गों को लेकर डीजीपी प्नशांत कुमार ने पुलिस कमिश्नर-एसपी और आईजी-डीआईजी को निर्देश दिए हैं। कांवड़ मार्गों पर इस बार थोड़ी-थोड़ी दूरी पर पुलिस जवान मुस्तैद रहेंगे। उन्होंने चेतावनी दी है कि गड़बड़ी होने पर कार्रवाई की जाएगी।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 08:05 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि पर कांवड़ मार्गों को लेकर DGP ने पुलिस कमिश्नर-एसपी को दिए ये निर्देश, गड़बड़ी पर कार्रवाई

यूपी में महाशिवरात्रि को देखते हुए कांवड़ मार्गों पर इस बार थोड़ी-थोड़ी दूरी पर पुलिस जवान मुस्तैद रहेंगे। इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए ज्यादा पुलिसकर्मी लगाए जाएंगे। डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस संबंध में सोमवार को सभी पुलिस कमिश्नर, एसपी, डीआईजी और आईजी को निर्देश दिए है। डीजीपी ने पुलिस अफसरों को हिदायत भी दी कि गड़बड़ी पर कार्रवाई की जाएगी।

डीजीपी ने कहा है कि इस समय महाकुम्भ की वजह से प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या में पहले से ही काफी संख्या में श्रद्धालु जा रहे है। इसको देखते हुए महाशिवरात्रि पर ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। कांवड़ियों के आवागमन मार्गों पर विशेष व्यवस्था की जाए। उन धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा चाक चौबन्द रहे जहां जलाभिषेक के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। भीड़ प्रबन्धन के लिए लाउड स्पीकर से घोषणा करने की व्यवस्था की जाए। हर जिले के एसपी अपने मातहतों को उनकी डयूटी के बारे में ठीक से ब्रीफ कर दें। इस ओर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है कि कांड़ियों को ट्रैफिक अव्यवस्था का सामना न करना पड़े। शांति समितियों के साथ स्थानीय पुलिस बैठक जरूर कर लें।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में महाशिवरात्रि को लेकर यातायात का मास्टर प्लान लागू, रहेगा ये प्रतिबंध

यूपी में महाशिवरात्रि को देखते हुए कांवड़ मार्गों पर इस बार थोड़ी-थोड़ी दूरी पर पुलिस जवान मुस्तैद रहेंगे। इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए ज्यादा पुलिसकर्मी लगाए जाएंगे। डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस संबंध में सोमवार को सभी पुलिस कमिश्नर, एसपी, डीआईजी और आईजी को निर्देश दिए है। डीजीपी ने पुलिस अफसरों को हिदायत भी दी कि गड़बड़ी पर कार्रवाई की जाएगी।

डीजीपी ने कहा है कि इस समय महाकुम्भ की वजह से प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या में पहले से ही काफी संख्या में श्रद्धालु जा रहे है। इसको देखते हुए महाशिवरात्रि पर ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। कांवड़ियों के आवागमन मार्गों पर विशेष व्यवस्था की जाए। उन धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा चाक चौबन्द रहे जहां जलाभिषेक के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। भीड़ प्रबन्धन के लिए लाउड स्पीकर से घोषणा करने की व्यवस्था की जाए। हर जिले के एसपी अपने मातहतों को उनकी डयूटी के बारे में ठीक से ब्रीफ कर दें। इस ओर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है कि कांड़ियों को ट्रैफिक अव्यवस्था का सामना न करना पड़े। शांति समितियों के साथ स्थानीय पुलिस बैठक जरूर कर लें।

|#+|

महाकुंभ में भी कई तरह के प्रतिबंध लागू

आपको बता दें कि महाकुंभ का आखिरी स्नान महाशिवरात्रि के दिन है। महाकुंभ जाने वालों की भारी भीड़ सड़क मार्ग से जा रही है। महाकुंभ में चोरों तरफ महाजाम की स्थिति की है। सड़कों पर वाहन रेंग रहे हैं। घंटों-घंटों लोग जाम में फंस जा रहे हैं। महाशिवरात्रि पर ज्यादा भीड़ उमड़ने की संभावना है। ऐसे में महाकुंभ में भीड़ पर काबू पाने के लिए ट्रैफिक का मास्टर प्तान तैयार कर लिया गया। इस मास्टर प्लान को लागू कर दिया। मेला क्षेत्र में वाहनों पर प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिए गए है। इस तरह के कई तरह के प्रतिबंध लागू किए गए है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें