Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP DGP issued several instructions to officers on Holi Eye on rumour mongers strict action ordered

अफवाहबाजों पर नजर, सख्त एक्शन का आदेश, होली पर यूपी DGP ने अफसरों को जारी किए कई निर्देश

होली को लेकर यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने जिलों के अफसरों को कई निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने अफवाहबाजों पर नजर रखने और सख्त एक्शन का आदेश दिया है। इसके साथ ही किसी नई ´परंपरा को शुरू करने की अनुमति नहीं देने की हिदायत भी दी है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 07:45 PM
share Share
Follow Us on
अफवाहबाजों पर नजर, सख्त एक्शन का आदेश, होली पर यूपी DGP ने अफसरों को जारी किए कई निर्देश

होली में प्रमुख बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही किसी भी जिले में होली पर कोई नई परम्परा शुरू करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। होलिका दहन के स्थानों का पुलिस अधिकारी भ्रमण कर लें। संवेदनशील होलिका दहन के स्थानों पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद पहुंच कर हालात को देखें। यूपी के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने मंगलवार को सभी पुलिस कप्तानों व पुलिस कमिश्नरों को ऐसे कई निर्देश दिए। डीजीपी ने मुख्य रूप से सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर नजर रखने को कहा है। अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करने का आदेश भी डीजीपी ने अधिकारियों को दिया है।

डीजीपी ने निर्देश दिए कि अराजकतत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। पिछले वर्षों में होली पर हुए विवाद को देख लिया जाए कि वहां अब तो किसी प्रकार का तनाव नहीं है। सभी धर्म गुरुओं, जुलूस के आयोजकों व शांति समितियों के साथ पुलिस अधिकारी बैठक कर लें। इन सभी से लगातार संवाद बनाए रखा जाए।

ये भी पढ़ें:काशी में चिताओं की भस्म से होली, भगवान शिव से जुड़ी परंपरा कैसे पड़ी, क्यों खास

डीजीपी ने सभी कप्तान व पुलिस कमिश्नरों को निर्देश दिए हैं कि वह थानेदार व सिपाहियों को ब्रीफिंग कर दे। कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। ऐसे मौके पर ये लोग अधिक सक्रिय हो जाते हैं। सीएमओ व जिला अस्पतालों से पुलिस समन्वय बना लें। आकस्मिक जरूरत पड़ने पर किसी तरह की परेशानी न हो।

ये भी पढ़ें:350 साल में पहली बार महंत आवास से ढंककर निकली बाबा विश्वनाथ की पालकी यात्रा

डीजीपी ने यह भी निर्देश दिए कि पुलिस नगर निगम व नगर महापालिका के अधिकारियों से सम्पर्क कर पानी, सफाई की उचित व्यवस्था के लिए कह दें। मार्निंग पुलिस को सतर्क कर दिया जाए। कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण करने के साथ ही सीसी कैमरों को भी चेक कर लिया जाए।

गौरतलब है कि इस बार होली के दिन ही जुमे की नमाज भी है। रमजान का महीना होने से जुमे की नमाज का खास महत्व माना जाता है। कई जिलों में मुस्लिम समाज ने भी पहल करते हुए लोगों से दोपहर दो बजे के बाद नमाज पढ़ने के लिए घर से निकलने की अपील की है। सभी जिलों में सामान्य तौर पर दो बजे तक ही रंग खेला जाता है। हालांकि इसके बावजूद पुलिस भी सतर्क है। हर शहर में शांति समितियों की बैठक करके शांति पूर्ण तरीके से त्योहार निपटाने की तैयारी हो चुकी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें