Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Deoria School Girl Attacked by Bikers with Flammable Product Student Saved herself

स्कूल से घर जा रही छात्रा पर बाइक सवार ने फेंका ज्वलनशील पदार्थ, बाल-बाल बची

देवरिया जिले के महुआडीह थाना क्षेत्र में स्कूल से घर जा रही एक छात्रा पर बाइक सवार युवकों ने ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। इस घटना में वह बाल-बाल बच गई। एक दो छींटे उसके चेहरे पर पड़ी। बुधवार की दोपहर इस घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार फरार हो गए।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 3 Oct 2024 12:25 PM
share Share

देवरिया जिले के महुआडीह थाना क्षेत्र में स्कूल से घर जा रही एक छात्रा पर बाइक सवार युवकों ने ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। इस घटना में वह बाल-बाल बच गई। एक दो छींटे उसके चेहरे पर पड़ी। बुधवार की दोपहर इस घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार फरार हो गए। पीछे से आ रहे एक छात्र ने छात्रा को वापस स्कूल पहुंचाया। शिक्षकों ने छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरादौला पहुंचाया, जहां से इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया। पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है।

रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा पकड़ी वीरभद्र स्थित एक इंटर कॉलेज में कक्षा 9 में पढ़ती है। वह विद्यालय में एनसीसी कैडेट भी है। बुधवार को गांधी और शास्त्री जयंती पर समारोह में प्रतिभाग करने के बाद दोपहर में पैदल घर लौट रही थी। अभी वह महुआडीह थाना क्षेत्र के पकड़ी वीरभद्र स्थित पेट्रोल पंप से थोड़ा सा आगे पहुंची थी कि बाइक सवार तीन युवकों ने उसे रोक लिया। उसके कुछ समझ पाने से पहले एक युवक बाइक से उतरा और सीसी निकालकर कोई ज्वलनशील पदार्थ उसके ऊपर फेंका। यह देख छात्रा नीचे बैठ गई। इसके चलते वह बाल-बाल बच गई।

ये भी पढ़ें:मंदिर से चोरी हुईं मूर्तियां, पुजारी ने छोड़ा खाना-पीना, चोर को ऐसे हुआ पछतावा

महज एक दो बूंद उसके चेहरे पर पड़ी और उसे अत्यधिक जलन होने लगा। उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर मचाता देख बाइक सवार युवक भाग निकले। इसी दौरान पीछे से साइकिल से आ रहा छात्रा के स्कूल का एक छात्र घटनास्थल पर पहुंचा। उसने छात्रा को वापस स्कूल पहुंचाया। शिक्षकों ने पीआरबी को जानकारी देते हुए छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य पिपरा दौला कदम में भर्ती कराया। इलाज के बाद उसे शाम को घर भेज दिया गया।

मामले की जानकारी होते ही महुआडीह और रामपुर कारखाना में हड़कंप मच गया। देर रात को सीओ सदर संजीप रेड्डी पीड़िता के घर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। महुआडीह के थानाध्यक्ष नवीन चौधरी ने कहा कि एक छात्रा के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ फेंके जाने की सूचना मिली थी। मामले में कोई तहरीर नहीं पड़ी है घटना भी संदिग्ध लग रही है।

क्षेत्राधिकारीदेवरियासदर, संजीव कुमार रेड्डी ने कहा कि एक छात्रा के ऊपर कोई ज्वलनशील पदार्थ फेंके जाने की जानकारी मिलने पर मैं घटनास्थल पर गया था। एसिड अटैक की बात गलत है। डॉक्टर ने इसकी पुष्टि की है। छात्र का चेहरा अथवा कपड़ा कुछ भी नहीं जला है। मामला संदिग्ध लग रहा है। जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें