Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP DCP Central Raveena Tyagi in Congress Office Investigating Workers Death During Protest

कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत केस में जांच शुरू, डीसीपी सेंट्रल पुलिस बल संग कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंचीं

बुधवार को हुई कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत के मामले में जांच शुरू हो गई है। डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी पुलिस बल के साथ कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंची और जांच शुरू की। सीसीटीवी की फुटेज का अवलोकन किया जाएगा।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 19 Dec 2024 12:16 PM
share Share
Follow Us on

बुधवार को हुई कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत के मामले में जांच शुरू हो गई है। डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी पुलिस बल के साथ कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंची और जांच शुरू की। सीसीटीवी की फुटेज का अवलोकन किया जाएगा। जानकारी दी जा रही है कि फुटेज देखने और घटना के समय कांग्रेस दफ्तर में मौजूद लोगों के बयान दर्जहोंगे। पुलिस टीम मामले की जांच के लिए गुरुवार सुबह कांग्रेस कार्यालय पहुंची। डीसीपी मध्य रवीना त्यागी के मुताबिक कांग्रेस दफ्तर के केयरटेकर के बयान दर्ज किए जाएंगे। सीसीटीवी फुटेज को जब्त किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि बुधवार को हुए प्रदर्शन का आह्वान करने वाले और इसमें शामिल लोगों से पूछताछ की जाएगी और सभी के बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके पहले बुधवार देर रात फोरेंसिक टीम कांग्रेस कार्यालय पहुंची। फोरेंसिक टीम ने यहां साक्ष्य संकलित किए। दरअसल, कल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए प्रदर्शन में एक कार्यकर्ता की मौत के बाद डीसीपी रवीना त्यागी बड़ी फोर्स के साथ विवेचना करने कांग्रेस कार्यालय पहुंची हैं। इस समय कांग्रेस कार्यालय के गेट के बाहर भारी फ़ोर्स तैनात कर दी गई है। कांग्रेस कार्यालय का गेट बंद कर दिया गया है। किसी भी कार्यकर्त्ता को अंदर जाने की अनुमति नहीं है। पुलिस विवेचना करना शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:इस जिले को नए साल में मिलेगा एक और एक्सप्रेस वे की सौगात, सफर को मिलेगी रफ्तार

बता दें कि कल यानी बुधवार को लखनऊ के मॉल एवेन्यू में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्त्ता प्रभात पांडे (28) की मौत के मामले में देर शाम मृतक के चाचा मनीष पांडे की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा किया जा चुका है। आज कांग्रेस कार्यालय में जांच की पूरी टीम आई हुई है। जो कुछ कार्यकर्ताओं से भी लगातार पूछताछ कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें