यूपी के इस जिले को नए साल में मिलेगा एक और एक्सप्रेस वे की सौगात, सफर को मिलेगी रफ्तार
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में कई हाईवे और एक एक्सप्रेस-वे बने हैं। अब एक और एक्सप्रेस-वे की सौगात मिलने जा रहा है। कहा जा रहा है कि आगामी साल के पहले माह जनवरी में जिले को एक और एक्सप्रेस-वे मिल जाएगा
अम्बेडकरनगर जिले में सड़कों का जाल बिछ रहा है। कई पुलों का निर्माण हुआ है। कई हाईवे और एक एक्सप्रेस-वे बने हैं। अब एक और एक्सप्रेस-वे की सौगात मिलने जा रहा है। प्रबल संभावना है कि आगामी साल के पहले माह जनवरी में जिले को एक और एक्सप्रेस-वे मिल जाएगा, जो तीन दर्जन गांवों की तस्वीर बदल देगा और जिले में रोजगार के और अवसर पैदा हो जाएंगे।
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का तेजी से निर्माण हो रहा है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण से जिले के कई गांव कस्बे में बदल जाएंगे। जिले से गोरखपुर, पटना, कोलकाता, गुवाहाटी की दूरी कम हो जाएगी। यानी आवागमन सुगम हो जाएगा। लिंक एक्सप्रेस वे का 98 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। निर्माण की तेजी और शुभारंभ की तैयारी को देखते हुए जनवरी माह में इसका उद्घाटन होने की प्रबल संभावना है। हालांकि अभी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से जुड़े सूत्रों ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
लिंक एक्सप्रेस-वे चार जिले से गुजरेगा
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे चार जिलों से गुजरेगा। गोरखपुर से आजमगढ़ तक 92 किमी का लिंक एक्सप्रेस-वे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे गोरखपुर, संत कबीरनगर, अम्बेडकरनगर और आजमगढ़ जिलों से गुजरेगा। वर्तमान दिसम्बर माह में ही गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण पूरा होने की उम्मीद है।
अम्बेडकरनगर जिले के 37 गांवों से गुजरा है लिंक एक्सप्रेस-वे
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे जिले के 37 गांवों से गुजरा है। इसमें जलालपुर तहसील के 18 तथा आलापुर तहसील के 19 गांव शामिल हैं। जिले में कुल 25 किमी की दूरी में लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण क्रमश: शाहपुर, सेहरी, अंबरपुर, शिवपाल, ढाखा, महमूदपुर ओदरपुर, मुस्कराई, सवरगह, नूरपुर कला, नत्थूपुर खुर्द, खालिसपुर गोदाम, हाफिजपुर, अजमलपुर, पर्वतपुर, महंगीपुर, चौदह प्रास, मसोढ़ा, दुल्हूपुर खुर्द, खानपुर हुसैनाबाद, तेंदुआई खुर्द, तेंदुआई कला, टड़वा जलाल, पदुमपुर, नसरुद्दीन पट्टी, फुलवरिया, सेमरा टप्पा हवेली, चोरमरा कमालपुर, शंकरपुर टप्पा हवेली, खरवइया, अहिरौली रानीमऊ, सैदौली, कम्हरिया, सुल्तानपुर तप्पा हवेली, डड़वा, मदैनिया, सिकरौरा, बभनपुरा में हुआ है।
अम्बेडकरनगर अपर जिला अधिकारी (वित्त एवं राजस्व) डॉ. सदानंद गुप्त ने बताया कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का कार्य अंतिम चरण में है। कार्य लगभग पूरा हो गया। जल्द ही शुभारंभ की तिथि की घोषणा शासन से होगी।