Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Cyber Crime Prayagraj Man duped of 1 lakh 91 thousand via call on customer care to get his 203 rupees back

203 रुपये वापस पाने की कोशिश में गंवाए 1.91 लाख, एक फोन से शातिरों ने की साइबर ठगी

203 रुपये वापस पाने के फेर में युवक ने 1.91 लाख गंवा दिए। ऑनलाइन हेयर ट्रिमर खरीदा था लेकिन पैकेट में सजावटी झालर निकली। कस्टमर केयर से मिले नंबर पर बात करने में शातिरों ने खाते से रकम उड़ा दी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 19 Sep 2024 01:40 AM
share Share

प्रयागराज के एयरपोर्ट इलाके में एक युवक को ऑनलाइन शापिंग में हेयर ट्रिमर की जगह डिलेवरी ब्वॉय झालर का पैकेट थमा गया। युवक ने देखा तो सामान वापस कर दिया। लेकिन तीन दिन बाद भी उसके खाते में रकम वापस नहीं आई। इस पर युवक ने कंपनी के कस्टमर केयर के उस नंबर पर कॉल करने पर उसे एक व्यक्तिगत नंबर देकर उस पर बात करने को कहा गया। इसके बाद युवक से डिटेल पूछकर शातिरों ने उसके खाते से एक लाख 91 हजार 989 रुपये उड़ा दिए। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

एयरपोर्ट में कटहुला गौसपुर निवासी सोनू ने एक सितंबर को ऑनलाइन हेयर ट्रिमर मंगाया। जिसकी कुल कीमत कुल 203 रुपये थी। छह सितंबर को डिलेवरी ब्वॉय हेयर ट्रिमर देकर गया। सोनू ने पैकेट खोला तो उसमें हेयर ट्रिमर की जगह सजावटी झालर निकली। इस पर सामान वापस कर दिया। तीन दिन बाद भी जब सोनू की चुकाई कीमत वापस नहीं आई तो 10 सितंबर को सोनू ने कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर फोन लगा कर पैसा वापस करने को कहा। इस पर कस्टमर केयर से कॉल रिसीव करने वाले ने अपना नाम मनीष कुमार मिश्रा बताया और कहा कि उसके व्यक्तिगत नंबर पर कॉल करो।

ये भी पढ़े:लखनऊ-गोरखपुर रूट पर चौथी रेल लाइन के सर्वे को मंजूरी, अभी बिछा रहे तीसरी लाइन

सोनू ने उस नंबर पर संपर्क किया तो शातिर ने उससे फोन नंबर के आगे के 6 अंक, ईमेल आईडी, आधार कार्ड की जानकारी पूछ ली। इसके बाद सोनू के खाते से तीन बार में एक लाख 91 हजार रुपये कट गए। इसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने बैंक में जाकर खाता फ्रीज कराया और साइबर क्राइम पोर्टल पर मामले की शिकायत की। एयरपोर्ट पुलिस केस दर्ज कर मामले कीजांचकररहीहै।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें