Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP council schools Teachers get the gift of mutual transfer for the second time, know when it can happen?

यूपी के परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को दूसरी बार म्‍यूचुअल ट्रांसफर के तोहफे की तैयारी, जानें कब हो सकता है?

यूपी के परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को दूसरी बार म्‍यूचुअल ट्रांसफर के तोहफे की तैयारी हो गई है। सबकुछ ठीक रहा तो 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश में शिक्षकों का स्थानान्तरण हो जाएगा।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Dec 2024 06:51 AM
share Share
Follow Us on

परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों को छह महीने में दूसरी बार अंतरजनपदीय म्‍यूचुअल ट्रांसफर का तोहफा देने की तैयारी है। बेसिक शिक्षा परिषद ने सर्दी की छुट्टियों में एक से दूसरे जिले में पारस्परिक स्थानान्तरण की तैयारियां शुरू कर दी है। शिक्षक सेवा नियमावली में गर्मी और सर्दी की छुट्टियों में तबादले का प्रावधान है। सबकुछ ठीक रहा तो 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश में शिक्षकों का स्थानान्तरण हो जाएगा।

इस बार भी जिले से जिले की बजाय स्कूल से स्कूल में स्थानान्तरण की योजना है। इससे पहले इसी साल गर्मी की छुट्टियों में 19 जून को 2796 परिषदीय शिक्षकों (1398 जोड़े) का तबादला हुआ था। हालांकि तबादले का शासनादेश दो जून 2023 को जारी हुआ था। कानूनी अड़चन के कारण शिक्षकों को सालभर इंतजार करना पड़ा था। उस समय स्कूल से स्कूल तबादला करने के खिलाफ शिक्षकों ने हाईकोर्ट में याचिकाएं भी की थी, जो अभी लंबित हैं। स्थानान्तरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद से बड़ी संख्या में शिक्षक फिर से तबादला करने का अनुरोध कर रहे हैं।

बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी का कहना है कि शासन से अनुमति मिलने पर सर्दी की छुट्टियों में अंतरजनपदीय पारस्परिक तबादले की कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें