सीएम योगी के दौरे को लेकर मेरठ में रूट डायवर्ट, सुरक्षा में लगे 1600 से ज्यादा पुलिसकर्मी
- मेरठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को देखते हुए पुख्ता फोर्स की व्यवस्था की गई है। तीन हेलीपैड तैयार रखे गए हैं। 16 सौ से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। सलावा के कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले रास्तों पर रूट डायवर्जन किया गया है।पु

मेरठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को देखते हुए पुख्ता फोर्स की व्यवस्था की गई है। तीन हेलीपैड तैयार रखे गए हैं। 16 सौ से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। सलावा के कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले रास्तों पर रूट डायवर्जन किया गया है। पुलिस-प्रशासनिक अफसर शनिवार को पूरे दिन तैयारियों का जायजा लेते रहे। मुख्यमंत्री रविवार को मेरठ में रहेंगे। सबसे पहले सलावा खेल विवि आएंगे और इसके बाद चौधरी चरण सिंह विवि में कार्यक्रम में शामिल होंगे।
जोन के कई जिलों से फोर्स बुलाई गई है। तीन हेलीपैड बनाए हैं। एक हेलीपैड पुलिस लाइन, दूसरा चौधरी चरण सिंह विवि और तीसरा सलावा में तैयार रखा है। इन हेलीपैड पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अफसरों की मानें तो मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सीधे सलावा पहुंचेंगे। डीएम डा. विजय कुमार सिंह और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने टीम के साथ दोनों जगहों पर निरीक्षण किया। दोनों जगह के कार्यक्रम स्थल पर पांच एसपी, 25 सीओ, 100 इंस्पेक्टर, 500 से ज्यादा दरोगा और एक हजार सिपाही तैनात किए जाएंगे।
पुलिसकर्मी किए जाएंगे तैनात
एसपी 05
सीओ 25 (10 गैर जनपद से)
इंस्पेक्टर 100
दरोगा 500
सिपाही-हेड कांस्टेबल 1000
सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक रूट डायवर्जन
1.गंगनहर पटरी पर गाजियाबाद की ओर से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन दौराला-सरधना पुल से कस्बा दौराला की ओर डायर्वट होकर एनएच-58 से जा सकेंगे।
2. अटेरना पुल से कार्यक्रम स्थल की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
3. सलावा झाल नहर पुल से सभी प्रकार के वाहन कार्यक्रम स्थल सलावा की तरफ नहीं जा सकेंगे।
4. गंगनहर पटरी पर सठेडी पुल से मेजर ध्यानचन्द स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी कार्यक्रम स्थल सलावा की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
5. दादरी पुल (एनएच-58) से कैली गांव होते हुए आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।6. कैली रजवाहा पुल से सभी प्रकार के वाहन कार्यक्रम स्थल की तरफ नहीं आ सकेंगे।