Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP CM Yogi Adityanath to Visit Under construction Sports University in Meerut Check Programme Details

CM योगी मेरठ में करेंगे निर्माणाधीन खेल विश्वविद्यालय का निरीक्षण, ये कार्यक्रम

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मेरठ के दौरे पर आ रहे हैं। मेरठ दौरे में मुख्यमंत्री पहली बार सलावा में निर्माणाधीन मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का निरीक्षण करेंगे। इसके लिए सलावा में ही हेलीपैड से लेकर कांफ्रेस हॉल, स्विस काटेज, पार्किंग सभी की व्यवस्था की गई है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तानSun, 9 March 2025 06:20 AM
share Share
Follow Us on
CM योगी मेरठ में करेंगे निर्माणाधीन खेल विश्वविद्यालय का निरीक्षण, ये कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मेरठ के दौरे पर आ रहे हैं। मेरठ दौरे में मुख्यमंत्री पहली बार सलावा में निर्माणाधीन मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का निरीक्षण करेंगे। इसके लिए सलावा में ही हेलीपैड से लेकर कांफ्रेस हॉल, स्विस काटेज, पार्किंग सभी की व्यवस्था की गई है। शनिवार को डीएम डा. वीके सिंह, एसएसपी डा. विपिन ताडा के नेतृत्व में अधिकारियों ने सलावा पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान हेलीपैड से खेल विवि परिसर तक मुख्यमंत्री के काफिले को ले जाने का रिहर्सल भी हुआ।

देर शाम तक अधिकारियों का सलावा में जमावड़ा लगा था। दोपहर में डीएम डा. वीके सिंह, अपर आयुक्त अमित कुमार, एसएसपी विपिन ताडा, सीडीओ नुपूर गोयल, खेल विवि के कुलपति मेजर जनरल दीप अहलावत व अन्य अधिकारी खेल विवि परिसर में बने हेलीपैड पर पहुंचे। उन्होंने हेलीपैड का निरीक्षण किया। उसके बाद मुख्यमंत्री के काफिले को यहां से कैसे लेकर जाना है इसका प्लान किया। डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को इस बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उसके बाद डीएम व अन्य अधिकारी खेल विवि की साइट पर पहुंचे। उन्होंने यहां निर्माणधीन एकेडमिक भवन का निरीक्षण किया। कुछ खामियां मिली, जिन्हें तुरंत दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा खेल विवि में बन रहे सभी भवनों पर उनके नाम का फ्लैक्स चस्पा कराने के लिए कहा।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी: इस साल एक लाख के पार होगी प्रतिव्‍यक्ति औसत आय, 13 साल में 3 गुना बढ़ी

डीएम ने सिंचाई विभाग के गेस्टहाउस परिसर में बने स्विस काटेज व उस कक्ष का भी जायजा लिया जहां निर्माण एजेंसी व पीडब्लूडी विभाग के अधिकारी मुख्यमंत्री के समक्ष प्रजेंटेंशन देंगे। डीएम ने वहां की व्यवस्था के लिए संबंधित विभाग और अधिकारियों को निर्देश दिये। मुख्यमंत्री पहले करेंगे भ्रमण, फिर करेंगे समीक्षाडीएम वीके सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी हेलीकाप्टर से सलावा पहुंचेगे। हेलीपैड से उनका काफिला सीधा खेल विवि की निर्माणधीन साइट पर पहुंचेगा। जहां मुख्यमंत्री उसका निरीक्षण करेंगे। उसके बाद वे गेस्ट हाउस में बने स्विस काटेज कक्ष में पीडब्लूडी व निर्माण एजेंसी के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति रिपोर्ट लेंगे। अधिकारी उनके सामने प्रजेंटेशन देंगे। उसके बाद वे हेलीकॉप्टर से ही चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय पहुंचेंगे।

इस तरह रहेगा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

सलावा खेल विवि परिसर में आगमन अपराह्न 2.30 बजे निर्माणाधीन खेल विवि का निरीक्षण, बैठक अपराह्न 2.30 से 2.55 बजे सलावा से प्रस्थान अपराह्न 3.00 बजे चौ.चरण सिंह विवि आगमन अपराह्न 3.25 बजे विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में कार्यक्रम अपराह्न 3.30 से 4.30 बजे कमिश्नरी सभागार में समीक्षा बैठक शाम 4.35 से 5.15 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड से प्रस्थान शाम 5.25 बजे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें