Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP CM Yogi Adityanath Rally in Maharashtra for Elections Campaign in Different Assembly

चुनावी दौरे के दूसरे दिन महाराष्ट्र जाएंगे सीएम योगी, इन इलाकों में करेंगे जनसभा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने चुनावी दौरे के दूसरे दिन महाराष्ट्र में रहेंगे। झारखंड दौरे के बाद बुधवार को वे महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव प्रचार में पहुंचेंगे। वे यहां भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री की पहली जनसभा वाशिम विधानसभा में होगी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 6 Nov 2024 09:29 AM
share Share

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने चुनावी दौरे के दूसरे दिन महाराष्ट्र में रहेंगे। झारखंड दौरे के बाद बुधवार को वे महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव प्रचार में पहुंचेंगे। वे यहां भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री की पहली जनसभा वाशिम विधानसभा में होगी। वे यहां से प्रत्याशी श्याम रामचरण खोड़े के पक्ष में जनसभा करेंगे। मुख्यमंत्री की दूसरी जनसभा अमरावती जनपद के तिवसा विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी राजेश श्रीराम वानखेड़े के लिए होगी। योगी बुधवार को तीसरी जनसभा अकोला जिले में करेंगे। यहां के मूर्तिजापुर विधानसभा से उम्मीदवार हरीश मारोटिअप्पा पिम्पले के लिए वोट की अपील करेंगे।

महाराष्ट्र विधानसभा के लिए दौड़ आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है, पूरे राज्य में चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है। कांग्रेस और भाजपा सहित प्रमुख दलों ने अपने स्टार प्रचारकों के दौरे के साथ जुट गए हैं। अगले 13 दिनों में प्रमुख नेता पूरे महाराष्ट्र में रैलियों को संबोधित करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रमुख प्रचारक, योगी आदित्यनाथ, मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में 15 रैलियों को संबोधित करेंगे। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना ​​है कि आदित्यनाथ की उपस्थिति, उनके विवादास्पद नारे 'बनेंगे तो कटेंगे' के साथ, महाराष्ट्र में मतदाताओं की भावनाओं पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकती है।

ये भी पढ़ें:दरोगा ने एंबुलेंस चला बचाई ड्राइवर और गर्भवती की जान, दबंगों ने कर दिया था हमला

पिछले संसदीय चुनावों में, विपक्षी एमवीए ने भाजपा से बेहतर प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 30 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा की सीटें पिछले चुनाव में 23 से घटकर 9 रह गईं। विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगस्त में राष्ट्रीय एकता की जोरदार वकालत की थी और समाज में विभाजन के परिणामों के प्रति आगाह करने के लिए बांग्लादेश में उथल-पुथल का हवाला दिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें