Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP CM Yogi Adityanath Jharkhand third Visit Today Rally public meeting for BJP Candidates Election Promotion

मुख्यमंत्री योगी आज झारखंड के तीसरे दौरे पर रहेंगे, करेंगे जनसभाओं को संबोधित

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को फिर झारखंड दौरे पर रहेंगे। वे यहां तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री इसके पहले पांच नवंबर और 11 नवंबर को भी झारखंड में रैली कर चुके हैं।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 14 Nov 2024 09:09 AM
share Share
Follow Us on

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को फिर झारखंड दौरे पर रहेंगे। वे यहां तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री इसके पहले पांच नवंबर और 11 नवंबर को भी झारखंड में रैली कर चुके हैं। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी की पहली जनसभा धनबाद जनपद में होगी। योगी यहां निरसा विधानसभा सीट से प्रत्याशी अर्पणा सेन गुप्ता के पक्ष में रैली करेंगे। दूसरी जनसभा बोकारो विधानसभा क्षेत्र में होगी। यह रैली लाइब्रेरी ग्राउंड सेक्टर-5 में होगी। बोकारो से विधायक व प्रत्याशी बिरंची नारायण चुनाव मैदान में हैं।

सीएम योगी की गुरुवार को तीसरी व आखिरी जनसभा बोकारो जनपद के बेरमो विधानसभा क्षेत्र में होगी। यहां से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रविंद्र पांडेय के लिए सीएम योगी मतदाताओं से संवाद स्थापित करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 नवंबर को दोपहर 11:30 बजे धनबाद जिले के निरसा नयाडांगा काली मंदिर मैदान में जनसभा करेंगे। योगी आदित्यनाथ बोकारो के सेक्टर-5 स्थित लाइब्रेरी ग्राउंड में दोपहर 12:30 बजे से जनसभा करेंगे। उत्तर प्रदेश के सीएम बेरमो स्थित कारगिल फुटबॉल मैदान में दोपहर 2:00 बजे से जनसभा करेंगे।

ये भी पढ़ें:LIVE: प्रदर्शन का चौथा दिन, सदी वर्दी में 4 छात्रों को घसीट ले गई पुलिस

वहीं, बीजेपी प्रत्याशी बिरंची नारायण ने बताया कि योगी आदित्यनाथ के आगमन से यहां अपार जनसमूह उमड़ेगा और पुस्तकालय मैदान में लोगों की इतनी भीड़ होगी कि पैर रखने की भी जगह नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के साथ-साथ अन्य टीमें भी वहां मौजूद रहेंगी।

उन्होंने ये भी कहा कि योगी आदित्यनाथ के आगमन से यहां तूफान आएगा और इस तूफान में विपक्ष उड़ जाएगा। इधर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर सेक्टर 5 पुस्तकालय मैदान में तैयारियां जोरों पर हैं। बोकारो के लोग भी योगी को सुनने और देखने के लिए उत्सुक हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें