Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP by election Voting time changed gates of polling stations will be closed one hour earlier

यूपी उपचुनाव में वोटिंग का समय बदला, एक घंटा पहले ही बंद हो जाएंगे मतदान केंद्रों के गेट

उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर बुधवार को उपचुनाव होने जा रहा है। इस बार मतदान का समय इस बार बदला रहेगा। अबकि मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम को 5 बजे तक ही रहेगा। पहले छह बजे तक वोटिंग होती थी।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 19 Nov 2024 09:47 PM
share Share

उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर बुधवार को उपचुनाव होने जा रहा है। इस बार मतदान का समय इस बार बदला रहेगा। अबकि मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम को 5 बजे तक ही रहेगा। ठीक शाम पांच बजे मतदान केंद्रों के गेट बंद हो जाएंगे। अब से पहले मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक होता था। हालांकि जो मतदाता शाम 5 बजे तक मतदेय स्थल में पहुंच जाएंगे उनके मतदान करने तक वोटिंग होगी। चुनाव आयोग की तरफ से समय में बदलाव को लेकर अभी कोई खास कारण नहीं बताया गया है। कहा जा रहा है कि मौसम को देखते हुए यह बदलाव किया गया है। सर्दी के कारण एक घंटा पहले मतदान बंद होने की बात कही जा रही है।

बुधवार को मुजफ्फरनगर की मीरापुर, संभल की कुन्दरकी, गाजियाबाद, अलीगढ़ की खैर, मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी और मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट पर मतदान होना है। नौ सीटों पर कुल 90 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला उपचुनाव वाली सीटों के 34,35,974 मतदाता करेंगे। इसमें 18,46,846 पुरुष एवं 15,88,967 महिला तथा थर्ड जेंडर के 161 मतदाता है।

ये भी पढ़ें:बुर्का हटवाना या वोटर कार्ड चेक करना पुलिस का काम नहीं, चुनाव आयोग का निर्देश

सभी नौ सीटों के कुल 3718 मतदान केंद्रों पर मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें से कुल 74 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं जबकि 10 महिला प्रबंधित मतदान केंद्र, सात युवा कर्मी मतदान केंद्र और छह दिव्यांग प्रबंधित मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस उपचुनाव में भी मतदाता फोटो पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र मतदान के लिए मान्य होंगे।

मतदान के लिए 5151 ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, 5171 बैलट यूनिट और 5524 वीवी पैट तैयार किए गए हैं। कुल 1994 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 843 भारी वाहन, 762 हल्के वाहन और 16318 मतदान कर्मी लगाए गए हैं।

वहीं चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। सभी सीटों पर चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग ने 9 सामान्य प्रेक्षक, 5 पुलिस प्रेक्षक और 9 व्यय प्रेक्षक तैनात किए हैं। मतदान प्रतिशत की जानकारी हर दो घंटे पर मीडिया को भेजी जाएगी। मतदान से संबंधित कोई भी शिकायत-1800-180-1950 पर दर्ज कराई जा सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें