उपचुनाव की वोटिंग पूरी होते ही CNG ग्राहकों पर चोट, यूपी के कई जिलों में महंगी हुई गैस
यूपी में उपचुनाव की वोटिंग पूरी होते ही कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) के ग्राहकों पर बड़ी चोट पड़ी है। सीएनजी महंगी हो गई है। ग्रीन गैस लिमिटेड ने सीएनजी के दामों में इजाफा कर दिया है। इस बार 2.75 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है।
यूपी में उपचुनाव की वोटिंग पूरी होते ही कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) के ग्राहकों पर बड़ी चोट पड़ी है। सीएनजी महंगी हो गई है। ग्रीन गैस लिमिटेड ने सीएनजी के दामों में इजाफा कर दिया है। इस बार 2.75 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है। यह वृद्धि लखनऊ और आगरा में ही फिलहाल लागू होगी। दोनों शहरों में सीएनजी के दाम बढ़कर 96.75 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं। बढ़ी हुई दरें गुरुवार सुबह छह बजे से लागू होंगी।
ग्रीन गैस के एजीएम (मार्केटिंग) प्रवीण सिंह ने बताया कि घरेलू प्राकृतिक गैस का कोटा घटाए जाने के कारण सीएनजी की कीमतें बढ़ाई गई हैं। लखनऊ और आगरा में सीएनजी पहले 94 रुपये प्रति किलो मिल रही थी। इससे पहले ग्रीन गैस ने जून में सीएनजी के दामों में 1.75 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की थी। उन्होंने बताया कि अयोध्या, सुलतानपुर और उन्नाव में सीएनजी के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रसोई गैस (पीएनजी) के दामों में भी फिलहाल कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।