Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP by election SHO seen threatening voters with revolver in Mirapur Akhilesh Yadav shared the video

रिवॉल्वर लेकर वोटरों को 'धमकाते' दिखे SHO, अखिलेश यादव ने शेयर किया वीडियो

अखिलेश यादव ने एक और वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना प्रभारी पर रिवाल्वर लेकर वोटरों को धमकाने का आरोप लगाया है। चुनाव आयोग को एसएचओ को तत्काल निलंबित करने की मांग भी कर दी है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 05:44 PM
share Share

यूपी विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माने जा रहे उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी लगातार यूपी पुलिस को निशान पर लिए हुए है। सपा की शिकायत पर ही चुनाव आयोग ने सात पुलिस वालों को अब तक निलंबित किया है। अखिलेश यादव ने एक और वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना प्रभारी पर रिवाल्वर लेकर वोटरों को धमकाने का आरोप लगाया है। चुनाव आयोग को एसएचओ को तत्काल निलंबित करने की मांग भी कर दी है। अखिलेश ने एक्स पर वीडियो के साथ लिखा कि मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित करे। वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं।

अखिलेश ने जो 22 सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया है उसमें दिख रहा है कि ककरौली के एसएचओ हाथ में रिवॉल्वर लिये हुए कुछ महिलाओं को वापस जाने को कह रहे हैं। यही नहीं वह गोली मारने की भी धमकी दे रहे हैं। इस पर महिलाएं यह भी कहती हैं कि गोली मारने का आदेश नहीं है।

हालांकि इस वीडियो के बाद कुछ और वीडियो भी सामने आए हैं। एक वीडियो में बताया गया है कि अखिलेश यादव ने केवल रिवॉल्वर दिखाने वाला वीडियो क्राप करके पोस्ट किया है। पूरा वीडियो डेढ़ मिनट का है। दावा किया जा रहा है कि पुलिस वालों पर पत्थरबाजी हो रही थी। इसी के बाद एसएसओ ने रिवॉल्वर निकालकर धमकाना शुरू किया था। लाला नामक यूजर ने अखिलेश यादव के ट्वीट और डेढ़ मिनट का पूरा वीडियो डालते हुए लिखा है कि अखिलेश भैया ने पहले ये वीडियो डेढ़ मिनट का डाला। फिर पता चला पत्थरबाजी दिख रही है तो वीडियो क्रॉप कर के ट्वीट एडिट कर दिया। कहीं पोल न खुल जाये।

अगला लेखऐप पर पढ़ें