कांग्रेस, इमरान मसूद को अखिलेश का झटका, मीरापुर में सुम्बुल राणा को सपा का टिकट, जानिए कौन?
UP By Elections SP Candidates List: यूपी में होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से भी प्रत्याशी घोषित कर दिया। इस सीट से अखिलेश यादव ने श्रीमति सुंबुल राणा को मैदान में उतारा है।
UP By Elections SP Candidates List: यूपी में होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से भी प्रत्याशी घोषित कर दिया। इस सीट से अखिलेश यादव ने श्रीमति सुंबुल राणा को मैदान में उतारा है। इस तरह यूपी में रिक्त दस में से सात सीटों पर सपा प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। मीरापुर सीट कांग्रेस के खाते में जाने की चर्चा हो रही थी। अब कांग्रेस को देने के लिए केवल तीन सीटें ही बची हैं। आज से पहले घोषित सपा के छह में से पांच प्रत्याशी नेताओं के बच्चे, पत्नी और भतीजे थे। मीरापुर में उतारी गईं सुंबुल राणा पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाल अली की बेटी और पूर्व सांसद कादिर राणा की बहू हैं। सुंबुल को टिकट ने कांग्रेस के साथ ही उनके सहारनपुर से सांसद इमराम मसूद को झटका माना जा रहा है।
ससुर पूर्व सांसद, पिता पूर्व राज्यसभा एमपी, पति उद्योगपति
सपा प्रत्याशी घोषित की गईं सुंबुल राणा के ससुर कादिर राणा पूर्व सांसद हैं। उनके पिता मुनकाद अली भी राज्यसभा के सांसद रहे हैं। उनके पति शाह मोहम्मद उद्योगपति हैं। 32 वर्षीय सुंबुल ने बीए और एमए चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ से किया है। उनकी शाह से शादी 24 फरवरी 2010 को हुई थी। पेशे से तो वह गृहिणी हैं। राजनीतिक में पहली बार उतरने जा रही हैं। उनके परिवार में तीन बेटी व एक बेटा है। सुंबुल राणा मूलत: किठौर मेरठ की रहने वाली है। पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली की बेटी है। ससुर कादिर राणा मोरना/मीरापुर से 2007 में रालोद से विधायक और 2009 में मुजफ्फरनगर संसदीय क्षेत्र से बसपा से सांसद बने थे।
सुंबुल राणा के मैदान में उतरने से सात में से छह प्रत्याशी नेताओं के परिवार से ही हैं। सुंबुल का नाम घोषित करते हुए सपा ने एक बार फिर पीडीए का नारा एक्स पर लिखा है। भले ही सभी प्रत्याशी पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक समाज से हैं लेकिन सात में से छह प्रत्याशियों के नामों से साफ है कि अखिलेश यादव को ज्यादा भरोसा परिवार पर ही है।
यूपी में दस में से नौ सीटों पर चुनाव होने जा रहा है। 18 अक्टूबर से नामांकन का दौर शुरू होगा। 13 नवंबर को वोटिंग और 23 नवंबर को मतगणना कराई जाएगी। चुनाव आयोग ने मंगलवार को यूपी की कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) में उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित किया था। अयोध्या की मिल्कीपुर का मामला हाईकोर्ट में लंबित होने के कारण अभी वहां चुनाव नहीं हो रहा है।
इन सीटों पर सपा प्रत्याशी घोषित
अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर अजित प्रसाद को उतारा गया है। अजीत प्रसाद इसी सीट से विधायक रहे और अब सपा के सांसद बन गए अवधेश प्रसाद के बेटे हैं। अखिलेश ने अपनी सीट करहल से परिवार के ही तेज प्रताप यादव को टिकट दिया है। तेज प्रताप यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद और अखिलेश यादव के भतीजे लगते हैं। वह पहले भी मैनपुरी से सांसद रह चुके हैं। कानपुर की सीसामऊ सीट से नसीम सोलंकी को उतारा गया है। नसीम यही से पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी हैं। इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में सजा के कारण ही यह सीट रिक्त हुई है।
अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट से शोभावती वर्मा को टिकट दिया गया है। शोभावती वर्मा अम्बेडकरनगर के सांसद लालजी वर्मा की पत्नी हैं। लालजी वर्मा के सांसद बनने के कारण ही यह सीट रिक्त हुई है। मिर्जापुर की मझवां से ज्योति बिंद को उतारा गया है। ज्योति बिंद पूर्व सांसद रमेश बिंद की बेटी हैँ।
केवल एक सीट प्रयागराज की फुलपुर में किसी नेता के परिवार से इतर टिकट बांटा गया है। यहां पूर्व विधायक मुज्जतफा सिद्दीकी को टिकट दिया गया है। मुज्जतफा को पिछली बार भी सपा ने उतारा था। तव वह भाजपा के प्रवीण पटेल से मामूली अंतर से हार गए थे। 2017 में मुज्जतफा बसपा के टिकट पर विधायक बने थे।