बहनजी समाज की सूरज हैं; यूपी उपचुनाव से पहले मायावती की तारीफ करने लगे चंद्रशेखर
यूपी विधानसभा उपचुनाव की घोषणा होते ही आजाद समाज पार्टी के मुखिया और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद अपने प्रत्याशियों के प्रचार में जुट गए हैं। इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बसपा चीफ मायावती की तारीफों के पुल बांध दिए।
यूपी विधानसभा उपचुनाव की घोषणा होते ही आजाद समाज पार्टी के मुखिया और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद अपने प्रत्याशियों के प्रचार में जुट गए हैं। इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बसपा चीफ मायावती की तारीफों के पुल बांध दिए। मायाती की तारीफ करते हुए उन्होंने मीडिया से कहा कि वह हमारे समाज की सूरज हैं। उपचुनाव से पहले चंद्रशेखर आजाद का रुख बसपा प्रमुख के लिए बदला हुआ दिखा। उन्होंने कहा कि मायावती का अपमान नहीं सहा जाएगा। उन्हें चंद्रशेखर ने सम्माननीय बताया है।
चंद्रशेखर आजाद मुजफ्फरनगर में मीरापुर सीट पर आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी जाहिद हुसैन के प्रचार के लिए गए थे। इसके लिए उन्होंने कई जगह नुक्कड़ सभाएं कीं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बहन जी हमारे लिए सम्माननीय हैं। किसी भी बड़े नेता पर इस तरह की टिप्पणी करने से उनका अपमान नहीं होता है। अगर कोई यहां बैठा हुए कह दे कि मैं सूरज को ढक दूंगा, पत्थर मार दूंगा तो इससे सूरज का अपमान नहीं होगा। बहन जी हमारे समाज का सूरज हैं।
गौरतलब हो कि एक युवक ने हाल ही में मायावती की फोटो लेकर आपत्तिजनक रील बनाई थी। इस रील के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद हुआ था। इसी मामले पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मायावती का अपमान नहीं सहा जाएगा। उन्होंने आरोपी के लिए कहा कि जो इस तरह का काम कर रहे हैं वो गलत कर रहे हैं। उनका परिवार भी ऐसी चीजों को स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने ये भी कहा कि आरोपी पर कार्रवाई हुई है। मैं आशा करता हूं आगे से कोई इस तरह से किसी का अपमान करने की कोशिश नहीं करेगा। बहन जी हमारे लिए हमेशा सम्माननीय हैं।