Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP By Election CM Yogi Adityanath Rally in Phulpur Prayagraj Said Will make land riot free

यूपी उपचुनाव: फूलपुर में गरजे सीएम योगी, कहा- उत्तर प्रदेश की धरती को बनाएंगे दंगा मुक्त

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रयागराज के फूलपुर उपचुनाव के मद्देनजर सहसो में जनसभा की। इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की धरती को दंगा मुक्त बनाएंगे।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 16 Nov 2024 01:54 PM
share Share

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रयागराज के फूलपुर उपचुनाव के मद्देनजर सहसो में जनसभा की। इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की धरती को दंगा मुक्त बनाएंगे। कोई भी माफिया हो, खनन माफिया हो, नकल माफिया हो उससे सख्ती से निपटेंगे। इससे समाजवादी पार्टी को पीढ़ा हो रही है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के लिए समर्थन जुटाने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश और देश में हो रहे विकास कार्य केवल भाजपा सरकार में ही संभव हैं।

सीएम योगी विपक्ष पर जमकर बरसे। उन्होंने सपा पर हमला करते हुए कहा कि सपा को विकास से कोई मतलब नहीं। इनका एक ही सिद्धांत है, सबका साथ और सैफई परिवार का विकास। बड़े दुर्दांत माफिया सपा के गले के हार है। आपराधिक कृत्य से ही उनकी आजीविका चलती है। सुचिता पूर्ण परीक्षा सपा को रास नहीं आती है। भाजपा के लिए चुनाव सेवा का एक मिशन है जबकि सपा और बसपा के लिए चुनाव एक व्यवसाय है। अपने काले कारनामों को अंजाम देने, जनता का शोषण करने, कर्फ्यू और दंगा करने, लूट-घसोट और भ्रष्टाचार का सर्टिफिकेट इनके लिए है। इसलिए चुनाव में इन लोगों की जमानत जब्त कराना जरूरी है।

ये भी पढ़ें:बीटेक-बीबीए युवकों ने डॉक्‍टर को किया डिजीटल अरेस्‍ट, 48 लाख वसूले; 5 गिरफ्तार

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और औद्योगिक विकास जैसे कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे हैं। इस जनसभा में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, सांसद प्रवीण पटेल और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फूलपुर में रैली करने के लिए देरी से पहुंचे। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां आने में उन्हें इसलिए देर हो गई क्योंकि वह शुक्रवार की देर रात झांसी के एक अस्पताल में लगी आग मामले में व्यस्त थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें