Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP By Election CM Yogi Adityanath Rally in Mainpuri Khair check programme Details

यूपी उपचुनाव: मुख्यमंत्री योगी आज घिरोर में भरेंगे हुंकार, खैर में भी करेंगे जनसभा

सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार यानि आज अलीगढ़, कानपुर व मैनपुरी में विधानसभा उपचुनाव को लेकर रैलियों को संबोधित करेंगे। सबसे पहले दोपहर 12 बजे खैर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा व मतदाताओं के साथ बैठक करेंगे।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, मैनपुरी, खैरSat, 9 Nov 2024 07:20 AM
share Share

सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार यानि आज अलीगढ़, कानपुर व मैनपुरी में विधानसभा उपचुनाव को लेकर रैलियों को संबोधित करेंगे। सबसे पहले दोपहर 12 बजे खैर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा व मतदाताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद दोपहर डेढ़ बजे से मैनपुरी और साढ़े तीन बजे सीसामऊ, कानपुर पहुंचेंगे।

20 नवंबर को प्रदेश की रिक्त विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। जिसमें अलीगढ़ जनपद की खैर विधानसभा सीट पर उपचुनाव प्रस्तावित है। इसको लेकर शनिवार यानि आज सीएम योगी आदित्यनाथ खैर विधानसभा क्षेत्र में कोतवाली के सामने तहसील के बराबर वाले मैदान में दोपहर 12 बजे से जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। जिसके बाद 15 मिनट तक मतदाताओं के साथ बैठक करेंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर भी तैयारियों को शुक्रवार शाम तक अंतिम रूप दिया गया।

ये भी पढ़ें:यूपी में अब आसानी से हो सकेगा विदेश निवेश, योगी सरकार ने FDI कंपनियों को दी राहत

मिनट टू मिनट कार्यक्रम
11:50 बजे-हैलीपेड पर आगमन
11:55 बजे-हैलीपेड से जनसभा स्थल को प्रस्थान
12:00 बजे-जनसभा स्थल पर आगमन
12 से 12:40 तक-जनसभा को संबोधित करना
12:45 से एक बजे तक-मतदाताओं की बैठक
1:10 बजे-हैलीपेड से मैनपुरी के लिए प्रस्थान

भाजपा के जिलाध्यक्ष, कृष्णपाल सिंह ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार यानि आज खैर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने के अलावा मतदाताओं के साथ बैठक भी करेंगे। जनसभा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

मैनपुरी में भी जनसभा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मैनपुरी आएंगे। वह करहल विधानसभा उपचुनाव के लिए घिरोर के मंडी समिति स्थल के निकट बनाए गए जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे और भाजपा प्रत्याशी अनुजेश प्रताप सिंह यादव के लिए वोट देने की अपील करेंगे। मुख्यमंत्री की प्रस्तावित जनसभा के लिए जिला प्रशासन ने देर रात तक तैयारी की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार दोपहर 1:30 बजे जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे और पूरे 45 मिनट जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री 15 मिनट कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ संवाद करेंगे।

मुख्यमंत्री इससे पहले 5 सितंबर को बरनाहल आए थे। यहां भी उन्होंने उपचुनाव का शंखनाद किया था। वह करहल सीट पर भाजपा को जिताने के लिए दूसरी बार मैनपुरी आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन को लेकर शुक्रवार को डीएम अंजनी कुमार सिंह, एसपी विनोद कुमार ने जनसभा स्थल का सुरक्षा संबंधी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा भाजपा नेताओं ने भी जनसभा स्थल पर जाकर जनसभा की तैयारी को अंतिम रूप दिया। मुख्यमंत्री की जनसभा को सफल बनाने के लिए देर रात तक भीड़ जुटाना के क लिए भाजपा नेता लगे रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें