Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP by election Action against Congress District President who contested against SP candidate expelled from the party

यूपी उपचुनाव: सपा प्रत्याशी के खिलाफ मैदान में उतरे कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर एक्शन, पार्टी से निष्कासित

यूपी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी के खिलाफ मैदान में उतरे प्रयागराज गंगापार के जिलाध्यक्ष सुरेश यादव को कांग्रेस ने पार्टी से निकाल दिया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 06:49 PM
share Share

यूपी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी के खिलाफ मैदान में उतरे प्रयागराज गंगापार के जिलाध्यक्ष सुरेश यादव को कांग्रेस ने पार्टी से निकाल दिया है। यूपी की नौ सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस ने सपा को समर्थन का ऐलान किया है। इसके बाद भी फूलपुर विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर कांग्रेस के प्रयागराज (गंगापार) के जिला अध्यक्ष सुरेश चन्द्र यादव ने नामांकन कर दिया था। उन्हें पार्टी ने नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा था। स्पष्टीकरण न देने पर सोमवार को एक्शन ले लिया गया।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति के सदस्य श्याम किशोर शुक्ल की ओर से यादव के नाम सोमवार को जारी एक पत्र में कहा गया है कि 'इंडिया' गठबंधन के प्रत्याशी के विरुद्ध नामांकन दाखिल करने संबंधी मामले में अनुशासन समिति को अब तक कोई जवाब प्राप्त नहीं हुआ है। ऐसे में तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित किया जाता है।

पार्टी से निष्कासन पर प्रतिक्रिया देते हुए यादव ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय ने शीर्ष नेतृत्व को गुमराह करके पार्टी को गिरवी रख दिया है। उन्होंने दावा किया कि फूलपुर की जनता उनके पक्ष में है और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर वह चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

जिले के गंगापार झूंसी के ग्राम सोनौटी के रहने वाले यादव ने पिछले गुरुवार को फूलपुर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया था। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने सुरेश चन्द्र यादव को तत्काल प्रभाव से पद से मुक्त करते हुए 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा था।

इस साल की शुरुआत में लोकसभा चुनाव में फूलपुर से विधायक प्रवीण पटेल के सांसद निर्वाचित होने के बाद यह सीट खाली हुई है। इस पर 'इंडिया' गठबंधन ने समाजवादी पार्टी के नेता मुज्तबा सिद्दीकी को अपना उम्मीदवार बनाया है और कांग्रेस ने उन्हें अपना समर्थन देने की घोषणा की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें