UP Budget: मथुरा से वृंदावन तक कॉरिडोर, विंध्याचल में परिक्रमा पथ, योगी के बजट में भक्तों के लिए गुड न्यूज
- यूपी सरकार का आज वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया गया। इस बजट में योगी सरकार ने भक्तों के लिए भी कई घोषणाएं की हैं। राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने गुरुवार को विधानसभा में भाजपा सरकार का बजट पेश करते हुए मथुरा से वृंदावन कारीडोर के निर्माण की घोषणा की है।

यूपी सरकार का आज वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया गया। इस बजट में योगी सरकार ने भक्तों के लिए भी कई घोषणाएं की हैं। राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने गुरुवार को विधानसभा में भाजपा सरकार का बजट पेश करते हुए मथुरा से वृंदावन कारीडोर के निर्माण की घोषणा की है। जमीन की खरीद के लिए 100 करोड़ की घोषणा की है। साथ ही विंध्याचल में परिक्रमा पथ के लिए भी घोषणा की गई है। मिर्जापुर के लिए बड़े ऐलान किए गए हैं।
योगी सरकार के बजट में घोषणा करते हुए सुरेश खन्ना ने कहा कि श्री बांके बिहारी जी महाराज मन्दिर मथुरा-वृन्दावन कारीडोर के निर्माण हेतु भूमि क्रय के लिये 100 करोड़ रुपये तथा निर्माण हेतु 50 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान प्रस्तावित है। साथ ही कहा कि जनपद मिर्जापुर के त्रिकोणीय क्षेत्र में मां विन्ध्यवासिनी मन्दिर, मां अष्टभुजा मन्दिर, माँ काली खोह मन्दिर के परिक्रमा पथ एवं जन सुविधा स्थलों को विकसित किये जाने हेतु भूमि क्रय हेतु 100 करोड़ रुपये तथा वृहद निर्माण हेतु 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। इसके अलावा जनोपयोगी संरक्षित मन्दिरों के जीर्णोद्वार/पुनर्निर्माण हेतु 30 करोड़ का बजट प्रावधान प्रस्तावित है। जनपद सीतापुर के नैमिषारण्य में वेद विज्ञान केन्द्र की स्थापना हेतु 100 करोड़ रुपये की धनराशि प्रस्तावित है।
8 लाख 8 हजार 736 करोड़ का बजट
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने राज्य विधानसभा में आज वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 8,08,736 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जो चालू वित्त वर्ष 2024-25 के बजट से 9.8 प्रतिशत अधिक है।
उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे का नेटवर्क और मजबूत करने का ऐलान करते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी में चार और नए एक्सप्रेसवे बनाने की घोषणा की है। राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने गुरुवार को विधानसभा में भाजपा सरकार का बजट पेश करते हुए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे का ऐलान किया है। यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे होगा जो फर्रूखाबाद के रास्ते हरदोई के कौसिया तक जाएगी।