Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Board Exam: Hi-tech computer lab to be built for monitoring through AI

यूपी बोर्ड परीक्षा: एआई से निगरानी के लिए बनेगी हाईटेक कंप्यूटर लैब

  • यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की एआई से निगरानी के लिए हाईटेक कंप्यूटर लैब बनाई जाएगी। इसके लिए सरकार ने पहले ही 25 करोड़ रुपये के बजट की मंजूरी दे दी है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, प्रयागराज मुख्य संवाददाताThu, 2 Jan 2025 07:01 AM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से निगरानी के लिए यूपी मुख्यालय में हाईटेक कंप्यूटर लैब स्थापित होगी। बोर्ड के अफसरों ने एक एजेंसी का नाम फाइनल करते हुए शासन से अनुमति मांगी है। वित्तीय निविदा खुलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। इसके लिए सरकार ने पहले ही 25 करोड़ रुपये के बजट की मंजूरी दे दी है।

बोर्ड परीक्षा के दौरान प्रत्येक केंद्र के स्ट्रांग रूम के सामने लगने वाले सीसीटीवी कैमरों को एआई से लैस किया जाएगा। उसमें स्ट्रांग रूम खुलने का समय, आवश्यक व्यक्तियों की संख्या समेत दूसरी सूचनाएं फीड की जाएगी। उसी के आधार पर 24 घंटे निगरानी होगी।

ये भी पढ़ें:यूपी बोर्ड परीक्षा: सोशल मीडिया पर रहेगी निगरानी, फर्जी पेपर पर होगा कड़ा ऐक्‍शन

मुख्यालय में अलग से कंप्यूटर लैब बनवाई जाएगी

खास बात यह है कि इन सभी स्ट्रांग रूम को यूपी बोर्ड मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। अब तक कंट्रोल रूम बनाने के लिए मंडलों से कंप्यूटर मंगाए जाते हैं और परीक्षा समाप्त होने के बाद वापस भेज दिए जाते हैं। इसी बजट से बोर्ड मुख्यालय अलग कंप्यूटर लैब तैयार हो रही है। इसका फायदा यह होगा कि बोर्ड के अफसर पूरे साल कभी भी स्कूलों से सीधे जुड़ सकेंगे। ऑनलाइन मीटिंग या प्रशिक्षण वगैरह भी इसी लैब से हो सकेगा। बोर्ड सचिव भगवती सिंह का कहना है कि एआई से निगरानी के लिए मुख्यालय में अलग से कंप्यूटर लैब बनवाई जाएगी।

प्रयोगात्मक परीक्षाएं 13 जनवरी से

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का शेयडूल बोर्ड ने जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 13 जनवरी से 22जनवरी के बीच संपन्न हो गयी है। इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं होगी जबकि हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की इंटरनल परीक्षा होगी। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड की मुख्य परीक्षाओं को डेढ़ माह से भी कम समय रह गया है। 15 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ होगी। जनपद शामली में लगभग 25 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें इंटरमीडिएट के 11968 परीक्षार्थी शामिल है। इंटर के परीक्षार्थियों के लिए प्रयोगत्मक परीक्षाएं 13 जनवरी से प्रारंभ होगी। जिविन जेएस शाक्य ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए परीक्षकों का चयन बोर्ड द्वारा किया गया है। संबंधित स्कूलों को परीक्षकों की सूचना भेजी जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें