Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up board will monitor social media during 10th 12th exams strict action on fake paper viral

यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया पर रहेगी निगरानी, फर्जी पेपर पर कड़ा ऐक्‍शन

  • परीक्षा के दौरान असामाजिक/शरारती तत्व सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से मॉडल प्रश्नपत्रों का फर्जी प्रचार और प्रसार इस दावे के साथ करते हैं कि प्रश्न उन्हीं नमूना प्रश्नपत्रों से होंगे। ऐसे तत्व विद्यार्थियों को ठगने का प्रयास करते हैं।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, मुख्‍य संवाददाता, प्रयागराजSun, 29 Dec 2024 06:42 AM
share Share
Follow Us on

UP Board 10th-12th Exam: यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 की शुचिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने के लिए व्यापक और विस्तृत व्यवस्था की गई है। परीक्षा के दौरान असामाजिक/शरारती तत्व सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से मॉडल प्रश्नपत्रों का फर्जी प्रचार और प्रसार इस दावे के साथ करते हैं कि प्रश्न उन्हीं नमूना प्रश्नपत्रों से होंगे। ऐसे तत्व विद्यार्थियों और अभिभावकों को ठगने का प्रयास करते हैं।

कई बार कुछ लोग सोशल मीडिया में अपने चैनल को बढ़ाने के लिए भी गैर जिम्मेदाराना गतिविधियों को अंजाम देते हैं। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने चेतावनी दी है कि ऐसे कृत्य नकल अधिनियम के तहत दंडनीय, संज्ञेय और गैर जमानती अपराध हैं। किसी के मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट आदि के जरिए ऐसा कृत्य पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं प्रदेश की कानून प्रवर्तन एजेंसियां फर्जी अफवाह फैलाने के खिलाफ एक मुहिम के साथ पूरी सतर्कता से काम कर रही हैं। अनुचित कृत्य मिलने पर साइबर सिक्योरिटी एक्ट और भारतीय न्याय संहिता 2023 के विभिन्न प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यू-ट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम तक पर मौजूद यूपी बोर्ड

परीक्षा से संबंधित विश्वसनीय एवं प्रमाणिक सूचनाएं यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in, एक्स हैंडल @upboardpry, फेसबुक पेज Madhyamik Shiksha Parishad Uttar Pradesh, यूट्यूब चैनल Madhyamik Shiksha Parishad, UP, Prayagraj (www.youtube.com/@upboardpryj) एवं इंस्टाग्राम आईडी @upboardpry्न पर उपलब्ध हैं। यदि असत्यापित/ अप्रमाणिक, तथ्यहीन समाचार और अफवाहों से संबंधित कोई जानकारी मिलती है तो ई-मेल आईडी (upmspho@gmail.com) पर तत्काल सूचित करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें