Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Board 2025 Exam Registration Rectification window open make changes online in name

यूपी बोर्ड 2025 परीक्षा पंजीकरण में संशोधन की आज से खुलेगी खिड़की, ये सुधार कर सकेंगे

यूपी बोर्ड 2025 की परीक्षा देने वाले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट विद्यार्थी शुक्रवार से आवेदन पत्रों में संशोधन कर सकेंगे। 25 अक्तूबर से 12 नंवबर की आधी रात तक यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 25 Oct 2024 06:31 AM
share Share

यूपी बोर्ड 2025 की परीक्षा देने वाले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट विद्यार्थी शुक्रवार से आवेदन पत्रों में संशोधन कर सकेंगे। 25 अक्तूबर से 12 नंवबर की आधी रात तक यूपी बोर्ड की वेबसाइट https://upmsp.edu.in खुली रहेगी। इसमें छह तरह के ही संशोधन हो सकेंगे। नाम में केवल वर्तनी की त्रुटियों में ही सुधार किया जा सकेगा। ये सुधार ऑनलाइन ही किए जाने हैं। इसके लिए खिड़की खुली है और बदलाव किए जा सकते हैं।

बोर्ड परीक्षा का फार्म भरते समय अक्सर नाम की वर्तनी में त्रुटि रह जाती है। यह प्रक्रिया प्रधानाचार्य की लॉगिन से ही होगी। संशोधन में पूरा नाम नहीं बदला जा सकेगा। संशोधन की गाइडलाइन यूपी बोर्ड से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेज दी गई है। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह की ओर से जारी सूचना के अनुसार छह तरह के संशोधन करवाए जा सकेंगे। बताया कि विद्यार्थी के नाम, पिता या माता के नाम की वर्तनी में त्रुटि होने पर पर उसे सुधारा जा सकेगा। इसके अलावा विषय या वर्ग में, जेंडर में, जाति में, फोटो और कक्षा- 11 के पंजीकरण में अंकित हाईस्कूल के त्रुटिपूर्ण अंनुक्रमांक में त्रुटि होने पर संशोधन किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:यूपी उपचुनाव की जंग में ओबीसी को खास तवज्जो, रोचक होगा मुकाबला

यदि बच्चे के जन्मतिथि, नाम, पिता या माता के पूर्ण नाम में संशोधन करवाना है तो आफलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए छात्र का प्रवेश आवेदन पत्र, एसआर रजिस्टर की प्रमाणित प्रति, उपस्थिति पंजिका की प्रमाणित प्रति, पहचान पत्र, पंजीकरण कार्ड की प्रतिलिपि, हलफनामा, टीसी और प्रधानाचार्य से प्रतिहस्ताक्षरित आवेदन डीआईओएस कार्यालय में 15 नवंबर तक जमा करवाने होंगे। यह प्रक्रिया प्रधानाचार्य के जरिए होगी। उसके बाद संशोधन किया जा सकेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें