बिजनौर में गुलदार का आतंक! बाइक पर बैठी बच्चियों पर झपट्टा मार किया घायल
बिजनौर के नगीना में लगातार गुलदार के हमले बढ़ते जा रहे हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बुधवार शाम नगीना क्षेत्र के ग्राम सैदपुरी महिचंद के जंगल में एक गुलदार ने बाइक सवार दो बच्चियों पर झपट्टा मार दिया। पंजा लगने से दोनों बच्चियां घायल हो गईं।
बिजनौर के नगीना में लगातार गुलदार के हमले बढ़ते जा रहे हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बुधवार शाम नगीना क्षेत्र के ग्राम सैदपुरी महिचंद के जंगल में एक गुलदार ने बाइक सवार दो बच्चियों पर झपट्टा मार दिया। पंजा लगने से दोनों बच्चियां मामूली रूप से घायल हो गईं। बाइक सवार द्वारा शोर मचाने पर गुलदार जंगल में भाग गया। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने पूरी रात गुलदार की तलाश में सर्च अभियान चलाया। गुरुवार सुबह गुलदार पिंजरे में कैद हो गया।
बुधवार शाम 7 बजे धीरेंद्र कुमार सैदपुरी से जमालपुर मार्ग पर भूरे प्रजापति के घर से अपनी बेटी और भतीजी लेकर बाइक से घर जा रहा था। तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने बच्चों पर हमला कर दिया। योगिता पुत्री अनिल कुमार प्रजापति उम्र चार वर्ष और अंशु पुत्री धीरेंद्र प्रजापति चार वर्ष गुलदार के पंजे लगने से घायल हो गई। धीरेंद्र की सूझबूझ और शोर मचाने से गुलदार जंगल में भाग गया।
धीरेंद्र ने घटना की जानकारी गांव में जाकर दी। जैसे ही ग्रामीणों को गुलदार के हमले का पता चला तो उन्होंने वन विभाग की टीम को सूचना देकर बुलाया और साथ लेकर रात को ही ट्रैक्टर पर चढ़कर जंगलों में दबिश दी। परिणामस्वरूप दो माह से लगे पिंजरे में गुलदार कैद हो गया। वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा, वन दरोगा धर्मेंद्र कुमार, वन दरोगा जगत सिंह राणा, वन दरोगा अनिल कुमार व वन कर्मी लाल सिंह माली ने टीम के साथ पकड़े गए गुलदार को नगीना के कृषि अनुसंधान केंद्र पर पहुंचाया जहां से गुलदार को अन्य स्थान के लिएरवानाकरदिया।
गोरखपुर चिड़ियाघर भेजा पकड़ा गया गुलदार
बुधवार सुबह गांव कुलचाना में पिंजरे में पकड़ा गया गुलदार वन विभाग की टीम इंदिरा पार्क में लेकर आई थी। गुलदार को सुबह और दोपहर में करीब साढे़ चार किलो मुर्गा दिया गया। एसडीओ ने बताया कि कुलचाना में पिंजरे में पकड़े गुलदार को गोरखपुर चिड़ियाघरभेजागयाहै।