निवेशकों ने किया यूपी में कई हज़ार करोड़ के नए निवेश का ऐलान, सीएम योगी की मौजूदगी में चल रहा कार्यक्रम
निवेशकों ने यूपी में कई हज़ार करोड़ के नए निवेश का ऐलान किया है। प्रोत्साहन राशि वितरण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में चल रहा है।
निवेशकों को प्रोत्साहन राशि वितरण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में सैमसंग के जेबी पार्क ने कहा कि हमने 2018 मे मोबाइल निर्माण फैक्ट्री लगाई। हम उनके सहयोग के आभारी है। सैमसंग आगे भी यूपी मे निवेश करेगा। हमने मोबाइल निर्माण का पूरा इको सिस्टम बनाया।
जेके सीमेंट के सिंघानिया ने कहा कि हमने तीसरा प्लांट सरकार के सहयोग से प्रयागराज बहुत जल्द लगाया। हमने 1500 करोड़ का निवेश किया है। आगे भी 500 करोड़ रुपए का निवेश मेडिकल में व 1000 करोड़ शोध व बिल्डिंग मटेरियल सेक्टर में निवेश करेंगे। गेलेंट इस्पात के सीपी अग्रवाल ने कहा कि योगी सरकार में हमने अपना निवेश करने पर पूरा लाभ मिला। एचसीएल कंपनी ने कहा कि हमने 800 करोड़ का निवेश किया। 11 हज़ार को रोजगार दिया। अब कंपनी 4200 करोड़ रुपए का निवेश जल्द करने जा रही है। इसमें 500 करोड़ लखनऊ में निवेश करेंगे। इसमे 4000 को रोजगार देंगे।
हिन्दुजा समूह ने कहा कि लखनऊ में इलेक्ट्रिक बस निर्माण फैक्ट्री का निर्माण चल रहा है। जल्द इसका उद्घाटन होगा।
इससे पहले समारोह मे कहा कि मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों को ध्यान से पढ़ने व समझने की जरूरत है। लोग निर्णय लेने से डरते है। सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है।