Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Bhadohi SP MLA Zahid Baig Surrenders in CJM Court day after Son arrest Lawyers Police Dispute over arrest

भदोही पुलिस को चकमा देकर कोर्ट पहुंचे सपा विधायक जाहिद बेग, किया सरेंडर

नौकरानी की आत्महत्या मामले में फरार चल रहे सपा विधायक जाहिद बेग ने सरेंडर कर दिया। सपा विधायक जाहिद बेग ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया है। लंबे समय से पुलिस उनकी तलाश में थी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, भदोहीThu, 19 Sep 2024 07:07 AM
share Share

नौकरानी की आत्महत्या मामले में फरार चल रहे सपा विधायक जाहिद बेग ने सरेंडर कर दिया। सपा विधायक जाहिद बेग ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया है। लंबे समय से पुलिस उनकी तलाश में थी। भदोही की पुलिस को चकमा देकर विधायक जाहिद बेग कोर्ट में हाजिर हुए। बता दें कि बुधवार को ही पुलिस ने उनके बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वहीं कोर्ट में सरेंडर के बाद से जाहिद बेग की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस औरवकीलोंमेंझड़प हो गई।

जाहिद बेग और उनकी पत्नी की तलाश कर रही पुलिस को नाकामयाबी हाथ लग रही थी। इसी बीच उन्होंने जाहिद के बेटे को गिरफ्तार किया तो एक दिन बाद अब जाहिद बेग खुद कोर्ट आ गए। एसपी ने बताया कि फरार चल रहे जाहिद और सीमा बेग कीतलाशजारीथी। इसी बीच गुरुवार को जाहिद बेग ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

ये भी पढ़े:भदोही सांसद का एक्सीडेंट, टकराईं काफिले की गाड़ियां, बाल-बाल बचे विनोद बिंद

सपा विधायक जाहिद बेग का बेटा जईम गिरफ्तार
सपा विधायक जाहिद बेग के बेटे जईम उर्फ सैफी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार शाम चार बजे सीजेएम कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया। एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन के मुताबिक जईम किशोरी नौकरानी को आत्महत्या के लिए उकसाने में सह अभियुक्त है। नौ सितंबर को सपा विधायक जाहिद बेग के आवास से 17 साल की किशोरी ने आत्महत्या कर ली थी। वह बेग के यहां वर्षों नौकरानी का काम करती थी। घटना के दूसरे दिन जांच टीम ने दूसरी नाबालिग को उनके आवास मुक्त कराया।

इसके बाद विधायक और उनकी पत्नी सीमा बेग पर आत्महत्या के लिए उकसाने और बालश्रम का मुकदमा दर्ज किया गया। विधायक और उनकी पत्नी तभी से फरार थे। जांच एवं साक्ष्य संकलन के दौरान जाहिद के बेटे जईम बेग की संलिप्तता सामने आई। पिता के सहअभियुक्त बनाकर पुलिस ने गिरफ्तारी किया और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया। मजिस्ट्रेट के आदेश पर जईम को जेल भेज दिया गया है। आगे कि कार्रवाई जांच के बाद होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें