Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Bhadohi MP Vinod Bind Car Collided in Road Accident while going from Lucknow to Varanasi

भदोही सांसद का एक्सीडेंट, आपस में टकराईं काफिले की गाड़ियां, बाल-बाल बचे विनोद बिंद

वाराणसी में भीषण सड़क हादसे में तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। ये गाड़ियां भदोही के सांसद विनोद बिंद के काफिले की थीं। हादसे में सांसद बाल-बाल बच गए। ऑल्टो सवार को बचाने में सांसद की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। भदोही सांसद को कोई चोट नहीं आई।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 19 Sep 2024 06:38 AM
share Share

वाराणसी में भीषण सड़क हादसे में तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। ये गाड़ियां भदोही के सांसद विनोद बिंद के काफिले की थीं। हादसे में सांसद बाल-बाल बच गए। ऑल्टो सवार को बचाने में सांसद की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। भदोही सांसद को कोई चोट नहीं आई। बताया जा रहा है कि वाराणसी के बाबतपुर एस एस पब्लिक स्कूल के पास भदोही सांसद का एक्सीडेंट हुआ। रास्ते में एक अन्य ऑल्टो गाड़ी को बचाने में काफिले की तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और भदोही सांसद विनोद कुमार बिंदबाल-बालबच गए।

जानकारी के मुताबिक वाराणसी में बड़ागांव थाना क्षेत्र के बाबतपुर स्थित एसएस पब्लिक स्कूल के सामने एक कार को बचाने में भदोही सांसद की फार्च्यूनर गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई। घटना के बाबत थनाध्यक्ष बड़ागांव अजय पांडेय ने बताया आज सुबह लग्भग पौने दस बजे भदोही सांसद विनोद बिंद का काफिला लखनऊ से बनारस जा रहा था। तभी बाबतपुर स्थित एसएस पब्लिक स्कूल के सामने यू टर्न लेने के लिये एक ऑल्टो कार घूम रही थी जिससे सांसद की फार्च्यूनर गाड़ी टकरा गई। इससे पीछे से आ रही दो और गाड़ियां भी टकरा गईं।

ये भी पढ़े:कुख्यात हाशिम बाबा गैंग के 2 शार्प शूटर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

दुर्घटना में सांसद की फार्च्यूनर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उन्हें कहीं कोई चोट नहीं आई है। दुर्घटना के थोड़ी देर बाद उनका काफिला बनारस के लिये रवाना हो गया। वहीं दुर्घटना के बाद बाबतपुर वाराणसी राजमार्ग कुछ देर के लिये आवागमन बाधित हो गया था। दुर्घटना के बाद आल्टो सवार गाड़ी लेकर ते गति से बाबतपुर कीतरफनिकलगया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में सांसद या अन्य किसी को कोई चोट नहीं पहुंची है। मामले की जांच की जा रही है। कहा जा रहा है कि ड्राईवर के ब्रेक लगाने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें