Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Two sharp shooters of Hashim Baba gang arrested in police encounter in Meerut

कुख्यात हाशिम बाबा गैंग के दो शार्प शूटर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, चोरी की कार, 3 पिस्टल, कारतूस बरामद

यूपी के मेरठ में कुख्यात हाशिम बाबा गैंग के दो शार्प शूटर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिए गए है। इनके पास से चोरी की कार, तीन पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ खतौली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 06:25 AM
share Share

यूपी एसटीएफ की मेरठ यूनिट और दिल्ली स्पेशल सेल ने मुजफ्फरनगर के खतौली में गुरुवार अलसुबह हाशिम बाबा गैंग के दो शूटर को घेर लिया। आमने सामने की गोलीबारी हुई और इसके बाद दोनों शूटर को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से चोरी की कार, तीन पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ खतौली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

कुख्यात हाशिम बाबा गैंग के दो शूटर अनस और असद की लोकेशन गुरुवार को मेरठ के आसपास मिल रही थी। इन दोनों शूटर के पीछे दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल लगी थी। दूसरी ओर से यूपी एसटीएफ को भी इनकी लोकेशन पता चली और इसके बाद दोनों शूटर की गिरफ्तारी के लिए ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया गया। इन दोनों शूटर की तलाश में एनएच-58 पर गाजियाबाद से लेकर मुजफ्फरनगर तक घेराबंदी की गई। सेल्टोस कार सवार दो संदिग्ध को मुजफ्फरनगर के खतौली में भैंसी गांव के पास ही घेर लिया गया। कार सवार दोनों बदमाशों ने टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसके बाद करीब 8 से 10 राउंड गोलीबारी की गई। इस मुठभेड़ में दोनों शूटर अनस और असद को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के पास से तीन पिस्टल और 9 कारतूस बरामद किए गए। दोनों बदमाशों के खिलाफ खतौली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अनस पुत्र अफसर और असद दोनों ही चौहान बांगर दिल्ली के निवासी है। अनस के खिलाफ दिल्ली में 6 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि असद के खिलाफ 5 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें