स्कूल में शराब और मटन की पार्टी, जनप्रतिनिधि के साथ टीचरों की मस्ती का वीडियो वायरल
यूपी के देवरिया में स्कूल में शराब और मटन की पार्टी हुई। नप्रतिनिधि के साथ टीचरों की मस्ती का वीडियो वायरल हो रहा है। शिकायत के बाद बीएसए के निर्देश पर देसही देवरिया के बीईओ ने गुरुवार को प्रकरण की जांच की।
यूपी के देवरिया में नगर पंचायत हेतिमपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय में शराब व मटन की पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक जनप्रतिनिधि के साथ स्कूल के शिक्षक व कुछ अन्य लोग दिख रहे हैं। हालांकि वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है। शिकायत के बाद बीएसए के निर्देश पर देसही देवरिया के बीईओ ने गुरुवार को प्रकरण की जांच की।
वायरल हो रहे तकरीबन डेढ़ मिनट के वीडियो में दिख रहा है कि स्कूल के किचन में कुछ लोग मटन बना रहे हैं। बगल के एक कमरे में कुछ शिक्षक और नगर के एक जनप्रतिनिधि बैठे हैं। एक व्यक्ति के पास बीयर की बोतल पड़ी है। उसके हाथ में जलती सिगरेट है। वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। सभासद नीरज गुप्ता ने बुधवार को इसकी शिकायत बीएसए और डीएम से की। सभासद का दावा है कि रात के अंधेरे में स्कूल का ताला खोलकर शराब व मटन की पार्टी हुई। सभासद की शिकायत के बाद बीएसए के निर्देश पर देसही देवरिया के बीईओ ने गुरुवार को प्रकरण की जांच की।
देवरिया बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि हेतिमपुर के एक विद्यालय की शिकायत आई थी, जिसकी जांच खंड शिक्षाधिकारी को दिया गया है। उन्होंने इसकी रिपोर्ट भेजा है। इसका अध्यन किया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
बीईओ ने नहीं लिया सभासद का बयान
सभासद नीरज गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच करने पहुंचे बीईओ ने उनका बयान नहीं लिया। जबकि इस घटना का साक्ष्य उनके पास उपलब्ध है। उन्होंने अधिकारियों से प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग किया है। परिषदीय विद्यालयों के लिए निर्देश है कि स्कूल में शराब और मांसाहार का उपयोग नहीं किया जा सकता है। कोई कार्यक्रम करने के लिए प्रधानाध्यापक को बीएसए और बीईओ से अनुमति लेना अनिवार्य होता है।