यूपी: घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट-फाड़े कपड़े, कोलकाता कांड बनाने की दी धमकी
बरेली में मकान खाली न करने पर दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए और कोलकाता के आरजी कर कॉलेज कांड बनाने की धमकी दी। इस मामले में बारादरी पुलिस ने कश्मीर के तीन मूल निवासियों समेत आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
बरेली में मकान खाली न करने पर दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए और कोलकाता के आरजी कर कॉलेज कांड बनाने की धमकी दी। इस मामले में बारादरी पुलिस ने कश्मीर के तीन मूल निवासियों समेत आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मामले की जांच जारी है। महिलाओं के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। परिवार दबंगों के कारण दहशत में है।
बारादरी क्षेत्र निवासी महिला का कहना है कि उनकी मां ने 40 साल पहले कश्मीर में जिला ऊधमपुर के चोपड़ा मार्केट निवासी इकरार हुसैन उर्फ गुड्डू, इमरान हुसैन उर्फ बाबू व गुड्डे पुत्रगण शहादत हुसैन से किराये पर ली थी। ये लोग अब मोहल्ला कोट में रहते हैं। मकान में वह और उनकी विधवा बहन रहती हैं। शहादत हुसैन की मौत के बाद वे लोग उनके बेटों को किराया देने लगे। तौसीफ नाम के व्यक्ति ने कुछ दिन पूर्व इन तीनों के अलावा उनके बहनोई इमरान से संपर्क कर लिया और मकान खाली कराने की कोशिश करने लगा।
11 अगस्त की रात सभी आरोपियों ने घर में घुसकर उन लोगों से मारपीट व छेड़छाड़ की। शोर सुनकर आए राहगीरों ने उन्हें बचाया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। उन्होंने पुलिस से शिकायत की तो कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। 20 अगस्त की रात आरोपियों के इशारे पर फूलबाबू, शद्दे, साहिल व इदरीश उनके घर में घुस आए। धमकी दी कि अगर मकान खाली नहीं किया तो कोलकाता के आर जी कर कॉलेज कांड से भी बदतर हालात करेंगे। इस वजह से वे लोग भयभीत हैं। उन्होंने एसएसपी से शिकायत कर सभी आरोपियों के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्टदर्जकराईहै। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी है। तहरीर के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है।