Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Bareilly man Tried to burn in laws set house on fire 11 people sleeping inside

सो रहे 11 लोगों को जिंदा जलाने की कोशिश, आधी रात को दामाद ने ही लगाई आग

  • यूपी के बरेली में एक युवक ने रात करीब पौने दो बजे ससुराल में आग लगाकर पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश की। पूरे परिवार ने पड़ोसी की छत पर कूदकर अपनी जान बचाई। आरोपी के खिलाफ थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Srishti Kunj वरिष्ठ संवाददाता, बरेलीWed, 16 April 2025 12:03 PM
share Share
Follow Us on
सो रहे 11 लोगों को जिंदा जलाने की कोशिश, आधी रात को दामाद ने ही लगाई आग

यूपी के बरेली में एक युवक ने रात करीब पौने दो बजे ससुराल में आग लगाकर पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश की। पूरे परिवार ने पड़ोसी की छत पर कूदकर अपनी जान बचाई। आरोपी के खिलाफ थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। प्रेमनगर के मोहल्ला ब्रह्मपुरा नई बस्ती भूड़ निवासी गौरव सक्सेना ने बताया कि सोमवार रात घर के सभी सदस्य सो रहे थे। रात करीब पौने दो बजे वह टॉयलेट जाने के लिए उठे तो देखा कि गैलरी में धुआं भरा है और दरवाजा जल रहा है। वह कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आग भड़क गई।

उन्होंने शोर मचाकर परिवार वालों और किरायेदारों को जगाया। निकलने का कोई रास्ता न होने पर सभी नेपड़ोसी की छत पर कूदकर जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और प्रेमनगर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान गैलरी में खड़ी तीन बाइक, दरवाजे, बिजली की वायरिंग, खिड़कियां और प्लास्टिक का कुछ सामान जल गया।

ये भी पढ़ें:हिन्दू युवती को कोर्ट मैरिज के लिए नकाब में कचहरी लेकर पहुंचा मुस्लिम युवक, बवाल

पुलिस की दबिश में आरोपी रात में ही फरार

इस मामले में गौरव सक्सेना ने थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश में दबिश भी दी गई, लेकिन वह रात में ही घर छोड़कर भाग गया। पुलिस टीमें उसकी तलाश में लगी हैं।

घर में किरायेदारों समेत कुल 11 लोग सो रहे थे

गौरव ने बताया कि घर में उनके माता-पिता, पत्नी और किरायेदारों समेत कुल 11 लोग रहते हैं। उनके माता-पिता समेत चार लोग बुजुर्ग भी है। आग की लगने की जानकारी मिलते ही डर के कारण सभी चीख पुकार करने लगे। गनीमत रही कि जान बच गई।

आरोपी बहनोई सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ

गौरव ने बताया कि हादसे के बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की तो पता चला कि उनके बहनोई राजीव गौड़ एक बोतल में पेट्रोल लेकर आए और आग लगाने के बाद भाग निकले। घर आते और आग के बाद भागते समय वह सीसीटीवी में कैद हुए हैं। गौरव ने बताया कि बहनोई का उनकी बहन के प्रति व्यवहार ठीक नहीं है। इस वजह से चार-पांच साल से वह कोई मतलब नहीं रखते। इसी रंजिश के चलते सभी को घर में ही जिंदा जलाने की कोशिश की गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें