Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Bareilly Man Duped Many offering Job in CBSE Schools took money giving fake job letters

CBSE स्कूलों में नौकरी के लिए भरी रकम, इंटरव्यू देने पहुंचे तो उड़ गए होश, ऐसे हुई ठगी

बरेली में सीबीएसई स्कूलों में नौकरी दिलाने, शिक्षक के पद पर इंटरव्यू कराने का झांसा देकर कई युवक-युवतियों से लाखों की ठगी हो गई। खास बात यह है कि आरोपी ने ठगी के लिए व्हाट्सएप ग्रुप का इस्तेमाल किया और आनलाइन खातों में रुपये जमा करा लिया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 19 Sep 2024 07:35 AM
share Share

बरेली में सीबीएसई स्कूलों में नौकरी दिलाने, शिक्षक के पद पर इंटरव्यू कराने का झांसा देकर कई युवक-युवतियों से लाखों की ठगी हो गई। खास बात यह है कि आरोपी ने ठगी के लिए व्हाट्सएप ग्रुप का इस्तेमाल किया और आनलाइन खातों में रुपये जमा करा लिया। ठगी का शिकार लोग जब इंटरव्यू देने स्कूलों में पहुंचे तो पूरा मामला सुनकर प्रबंधन हैरान रह गया। डीपीएस सिटी को-ऑर्डिनेटर की तरफ से एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। अनुराग मित्तल नाम के ठग ने व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बनाया, जिसमें कई स्कूलों के प्रबंधन से जुड़े लोगों को भी जोड़ लिया।

उसने ऐसा जाल ऐसा बिछाया कि युवक-युवतियों को संदेह नहीं हुआ। दरअसल, जब भी किसी स्कूल में शिक्षक या अन्य किसी पद के लिए इंटरव्यू का विज्ञापन निकलता, उसे आरोपी उस व्हाट्सएप ग्रुप में डाल देता। साथ ही लिख देता कि इंटरव्यू में शामिल होने के लिए उससे संपर्क किया जा सकता है। कई युवक-युवतियों से उसने 8 से 10 हजार रुपये इंटरव्यू कराने के नाम पर ठग लिए।

ये भी पढ़े:सीएम योगी ने अयोध्या दी 1004 करोड़ की सौगातें, बोले- सपा सबसे बड़ी माफिया पार्टी

एसएसपी से शिकायत के बाद शुरू हुई जांच
डीपीएस के प्रिंसिपल और सीबीएसई के सिटी को-ऑर्डिनेटर वीके मिश्र ने एसएसपी को इस संबंध में प्रार्थना पत्र दिया है। उनका कहना है कि इस प्रकार की ठगी के मामले की जांच हो और साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हो। पुलिस ने मामले की जांचशुरूकरदीहै।

लोगों को भेज देता था इंटरव्यू का जाली पत्र
आरोपी युवक अनुराग ने कई ऐसे स्कूलों में भी इंटरव्यू कराने, नौकरी दिलाने का झांसा दिया जिनका कोई विज्ञापन ही नहीं निकला था। वह व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज डाल देता था कि स्कूल में जाब है और इच्छुक व्यक्ति उससे संपर्क कर सकता है। जब कोई उसके झांसे में फंस जाता तो उससे 8-10 हजार रुपये ठग लेता। इतना ही नहीं, आरोपी ठगी का शिकार लोगों को नामचीन स्कूलों में इंटरव्यू का फर्जी पत्र भी दे देता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें