Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi gave gifts worth Rs 1004 crore to Ayodhya, attacked SP and Akhilesh Yadav

सीएम योगी ने अयोध्या दी 1004 करोड़ की सौगातें, बोले- सपा दुनिया की सबसे बड़ी माफिया पार्टी

सीएम योगी ने अयोध्या को 1004 करोड़ की सौगातें दीं। मिल्कीपुर के विद्या मंदिर इंटर कालेज में 83 करोड़ की 37 योजनाओं का लोकार्पण किया है। इस दौरान योगी ने अखिलेश पर जमकर हमला बोला।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 07:14 AM
share Share

सीएम योगी ने अयोध्या को 1004 करोड़ की सौगातें दीं। मिल्कीपुर के विद्या मंदिर इंटर कालेज में 83 करोड़ की 37 योजनाओं का लोकार्पण किया है। योगी ने 921 करोड़ की 46 योजनाओं का बटन दबाकर शिलान्यास भी किया। इस दौरान योगी ने कहा कि सपा दुनिया की सबसे बड़ी माफिया पार्टी है और संतों को माफिया कह रहे हैं। ये माफियाओं के सामने नाक रगड़ते थे। उन्होंने कहा कि जब माफियाओं के चंगुल से जमीन छुड़ाई जाएगी तो सरगना को दर्द होगा ही।

उन्होंने कहा कि अयोध्या में कोई जमीन घोटाला नहीं हुआ। यहां 1700 करोड़ रुपया जमीन का मुआवजा दिया गया। यूपी में 64 हज़ार हेक्टेयर जमीन मुक्त कराई गई। आज यूपी में 15 करोड़ को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। पहले सपा के माफिया खा जाते थे। योगी ने अखिलेश यादव हमला बोलते हुए कहा कि पहले बबुआ बारह बजे तक सोता था। योगी ने उसके गुर्गे प्रदेश लूटते थे। गरीब का राशन समाजवादी पार्टी के गुंडे हजम कर जाते थे। किसी गरीब को राशन नहीं मिलता था। जो जितना बड़ा गुंडा था समाजवादी पार्टी में उसका स्वागत था। 

 सीएम योगी ने कहा कि दिवाली पर फिर भरा सिलेंडर उज्ज्वला योजना में मिलेगा। उन्होंने कहा कि बहन और भाइयों अच्छी सरकार होती है तो विकास लेकर आती है। सुरक्षा लेकर के आती है। युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाओं को आगे बढ़ती है। बिना भेदभाव के विकास के कार्यों को और गांव गरीब के घर तक पहुंचाने का कार्य करती है। गरीब कल्याणकारी योजनाओं को बिना भेदभाव के हर गरीब का घर पहुंचती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें