Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP bareilly Howrah Kathgodam Express cancel till 20 february Check Schedule

हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस 20 फरवरी तक कैंसिल, टनकपुर एक्सप्रेस का बदला टाइम, देखें शेड्यूल

  • रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक हेतु बेहतर सुविधा को बालामऊ रेलवे स्टेशन के यार्ड में कार्य किया जा रहा है। यहां नान इण्टरलॉक एवं रिमॉडलिंग के कार्य से ब्लॉक है। जिसकी वजह से काफी ट्रेनों का संचालन प्रभावित है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, बरेलीSat, 15 Feb 2025 01:48 PM
share Share
Follow Us on
हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस 20 फरवरी तक कैंसिल, टनकपुर एक्सप्रेस का बदला टाइम, देखें शेड्यूल

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक हेतु बेहतर सुविधा को बालामऊ रेलवे स्टेशन के यार्ड में कार्य किया जा रहा है। यहां नान इण्टरलॉक एवं रिमॉडलिंग के कार्य से ब्लॉक है। जिसकी वजह से काफी ट्रेनों का संचालन प्रभावित है। निरस्तीकरण एवं रि-शिड्यूल कर संचालन किया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल की कई ट्रेनें प्रभावित रहने की सूचना जारी की गई है। 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस के पांच फेरे 18 फरवरी तक निरस्त किये गए हैं।

वहीं, 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस गाड़ी 15 फरवरी से 20 फरवरी को पांच फेरों को निरस्त रहेगी। वहीं, 15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस 18 फरवरी को सिंगरौली रेलवे स्टेशन से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलेगी। 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस 17 फरवरी तक शक्तिनगर रेलवे स्टेशन से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर संचालित होगी। इसको लेकर रेलवे की ओर से सूचना भी जारी कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:LIVE: नो व्हीकल जोन बना महाकुंभ मेला क्षेत्र, श्रद्धालुओं के लिए चलेगी वंदे भारत

अभी चार दिन तक जंक्शन के एक नंबर पर रहेगा ब्लॉक

इंजीनियरिंग विभाग ने बरेली जंक्शन की एक नंबर लाइन का विस्तार किया है। करीब सवा महीने से काम चल रहा है। पहले रेलवे अस्पताल के सामने रेल यार्ड में नई लाइन डाली गई। इसको लेकर सुबह आठ से रात आठ बजे तक ब्लॉक रहता है। जो भी लखनऊ की ओर जाने वाली ट्रेनें दो नंबर प्लेटफार्म से गुजारी जा रही हैं। जिससे यात्रियों को अधिक दिक्क्त होती है। ट्रैक निर्माण का कार्य अब पूरा होने के अंतिम चरण में है। चार दिन काम पूरा हो जाएगा। ब्लॉक खुल जाएगा। इसके बाद यात्रियों को राहत मिलेगी।

त्रिवेणी समेत कई ट्रेनें रहीं रद, यात्री होते रहे परेशान

न तो कोहरा है न ही धुंध। धूप खिल रही है। इसके बावजूद ट्रेन संचालन बेपटरी है। शुक्रवार को भी त्रिवेणी समेत कई ट्रेनें निरस्त रहने से यात्रियों को दिक्कत हुई। वहीं काफी ट्रेनें ब्लॉक के चलते निर्धारित समय तक लेट पहुंचीं। पूरे दिन यात्री परेशान रहे। शुक्रवार को (14307) मुगलसराय एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटा विलंब से प्रयागराज को रवाना हुई। यह ट्रेन शाम को 5:40 बजे आती है। शुक्रवार को इस ट्रेन से जाने वालों की जबर्दस्त भीड़ थी। दो और तीन नंबर प्लेटफार्म खचाखच भरा था।

जब ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची तो उसमें चढ़ने को लेकर धक्कामुक्की हुई। हालांकि ट्रेन यहीं से बनकर चलती है, इसलिए ठहराव का समय काफी मिला, जिससे सभी मुसाफिर चढ़ गए। गंगासतलुज, त्रिवेणी, पंजाब मेला आदि कई ट्रेनें निरस्त रहीं। वहीं, 15269 पुरबिया एक्सप्रेस चार घंटा, 12203 गरीबरथ साढ़े पांच घंटा, 15909 अवध आसाम डेढ़ घंटा, 04023 दिल्ली स्पेशल आदि ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई-कई घंटा देरी से पहुंची। परेशान होकर 289 यात्रियों ने टिकट कैंसिल करा दिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें